बाइक सेगमेंट में स्पोर्ट्स बाइक का सेगमेंट एक प्रीमियम सेगमेंट है जिसे तेज रफ्तार के शौकीन युवा पसंद करते हैं। इस सेगमेंट में 125 सीसी से लेकर 1000 सीसी तक की स्पोर्ट्स बाइक मौजूद है। इस मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं सुजुकी जिक्सर एसएफ के बारे में जो 150 सीसी इंजन वाली स्पोर्ट्स बाइक है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,33,300 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 1,53,244 रुपये हो जाती है।
अगर आप इस स्पोर्ट्स बाइक को पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए इस बाइक को बहुत कम कीमत के अंदर खरीदने के ऑफर की पूरी डिटेल।
इस सुजुकी जिक्सर एसएफ पर मिलने वाले ऑफर अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से मिले हैं जिसमें से हम आपको बेस्ट ऑफर्स की पूरी डिटेल बता रहे हैं ताकि आप कम से कम बजट में एक अच्छी बाइक खरीद सकें।
पहला ऑफर QUIKR वेबसाइट से मिला है जहां इस सुजुकी जिक्सर एसएफ का 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस बाइक की कीमत 42,500 रुपये तय की गई है।
दूसरा ऑफर OLX वेबसाइट से मिला है जहां इस बाइक का 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां सकी कीमत 30,000 रुपये रखी गई है लेकिन इसके साथ कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।
तीसरा ऑफर DROOM वेबसाइट से मिला है जहां इस बाइक का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस बाइक की कीमत 31,500 रुपये तय की गई है और इस बाइक को खरीदने पर आपको फाइनेंस ऑफर भी मिल जाएगा।
(ये भी पढ़ें– TVS Star City Plus vs Hero Passion Pro: कीमत, माइलेज और स्टाइल इन तीनों में कौन है ज्यादा बेहतर बाइक, पढ़ें कंपेयर रिपोर्ट)
सुजुकी जिक्सर एसएफ पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल को पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक के इंजन, माइलेज और फीचर्स की पूरी डिटेल।
बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 13.6 पीएस की पावर और 13.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सुजुकी जिक्सर एसएफ स्पोर्ट्स बाइक 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।