जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Gixxer SF 250 को लांच करने की तैयारी कर रही है। लेकिन इस बाइक की लांचिंग से पहले ही इसकी तस्वीरें और डीटेल लीक हो गई हैं। बता दें कि, कंपनी इस बाइक को आगामी 20 मई को लांच करेगी। तो आइये जानते हैं इस बाइक में क्या है खास —
जो तस्वीर लीक हुई है उसे देखकर ये साफ है कि कंपनी ने इस बाइके डिजाइन पर खासा काम किया है। नए शार्प लुक के साथ इस बाइक में आकर्षक फ्यूल टैंक को शामिल किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने 249 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 26.5hp की पावर और 22.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं Royal Enfield के बेस्ट सेलिंग मॉडल क्लॉसिक 350 की बात करें तो ये 19.8 bhp की पावर 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Suzuki Gixxer SF 250 में कंपनी ने फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है और इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। हालांकि इंजन क्षमता के मामले में ये बाइक सीधे तौर पर Yamaha Fazer को टक्कर देती है। जो कि महज 20.9hp की पावर और 20Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इसके अगले हिस्से में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इतना ही नहीं इस बाइक की ब्रेकिंग भी बेहद खास है। कंपनी ने इसमें डुअल चैनल एबीएस ब्रेक का प्रयोग किया है। इस बाइक का कुल वजन 161 किलोग्राम है और इसमें 12 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है।
हालांकि लांच होने से पहले बाइक की कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे बजाज पल्सर और यामहा फेजर के कीमत के आस पास लांच कर सकती है। इस समय यामहा फेजर ही शुरुआती कीमत 1.43 लाख रुपये एक्सशोरूम है।