Strom R3: भारत में इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें हील ही में मुंबई की एक स्टार्टअप कंपनी स्ट्रोम मोटर्स एंट्री करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Strom R3 को लॉन्च करने की घोषण की है। बता दें, इस कार को भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा और यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। रिपोर्ट से पता चलता है कि इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। जिसकी बुकिंग जल्द शुरू होेन की उम्मीद है।

साइज में होगी बेहद छोटी: Strom R3 में तीन पहियें और दो दरवाजें दिए गए हैं। जो डायमेंशन में 2,907 मिमी लंबी, 1,405 मिमी चौड़ी और 1,572 मिमी उंची है, वहीं इस छोटी इलेक्ट्रिक कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 185 मिमी और वजन 550 किलोग्राम है। स्ट्रॉम आर3 इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन काफी नुकीला है, जिसमें सफेद छत के साथ मस्कुलर फ्रंट बम्पर, एलईडी लाइट्स, रियर स्पॉइलर और ड्यूल-टोन कलर्स दिए गए हैं।

क्या मिलेंगे फीचर्स: कैबिन की बात करें तो इसमें 12-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एक 4.3-इंच टचस्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर विंडो, क्लाइमेट कंट्रोल, शामिल हैं। वहीं रिमोट कीलैस एंट्री, 7 इंच की वर्टिकल स्टैक्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कंट्रोल, जेस्चर कंट्रोल, 20GB ऑनबोर्ड म्यूजिक स्टोरेज और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

कितनी होगी रेंज: इस कार में 13 किलोवाट की बैटरी का प्रयोग किया गया है, जो एक बार चार्ज होने पर 200 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। इसके साथ ही इसकी बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है। बता दें, इस कार में 3 ड्राइविंग मोड्स इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स दिए गए हैं। वहीं इसकी टॉप स्पीड 80kmph तक की है।

वारंटी: Strom R3 को 400 लीटर बूटस्पेस के साथ तैयार किया गया है, यह कार एक स्टील स्पेस फ्रेम पर आधारित है। जिसमें ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ दो हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और पीछे एक ड्रम ब्रेक शामिल होगा। इसके अलावा कंपनी इसे 1 साल/15,000 किमी की वारंटी के साथ भारत में पेश करेगी।