कई लोग Mahindra Scorpio खरीदने का शौक रखते हैं लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से इसके बारे में सोचते भी नहीं हैं। हालांकि, सेकेंड हैंड स्कॉर्पियो का मजा लेने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

दरअसल, सेकेंड हैंड कार बेचने वाले प्लेटफॉर्म पर साल 2012 मॉडल की म​हिंद्रा एसयूवी Scorpio की कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है। महिंद्रा Scorpio SLE 7S BSIV मॉडल की कीमत 4 लाख 75 हजार रुपये रखी गई है। डीजल इंजन की ये यूज्ड एसयूवी 64 हजार 324 किलोमीटर चल चुकी है। इसे पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है।

इस 5 सीटर एसयूवी की माइलेज 15.4 kmpl, इंजन 2179 cc, मैक्स पावर 120 bhp, व्हील साइज 16 इंच है। स्कॉर्पियो की व्हील बेस 2680 mm, चौड़ाई 1817 mm, लंबाई 4430 mm, हाइट 1975 mm है। वहीं, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm रखी गई है।

इस Scorpio की डील के लिए आपको ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस गाड़ी के लिए एक टोकन अमाउंट देना होगा। ये टोकन अमाउंट रिफंडेबल होता है। अगर डील किसी भी वजह से नहीं हो पाती है तो इसे लौटा दिया जाएगा।

बता दें कि नई स्कॉर्पियो के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत करीब 13 लाख रुपये है। वहीं, घर पर आते-आते इसकी कीमत 15 लाख रुपये से ज्यादा हो जाती है।

इस बीच, खबर है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा इस साल की दूसरी छमाही में नेक्स्ट जनरेशन XUV500 और नई स्कॉर्पियो लॉन्च कर सकती है। महिंद्रा अगले तीन से पांच सालों में ईवी बिजनेस में लगभग 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।