कार बनाने वाली कंपनी Hyundai की लोकप्रिय एसयूवी Creta को नई सफलता मिली है। कंपनी के मुताबिक न्यू Creta के लेटेस्ट एडिशन की बिक्री उम्मीद से बेहतर रही है।

1.21 लाख इकाई की बिक्री: Hyundai मोटर इंडिया के मुताबिक एसयूवी क्रेटा के नए एडिशन ने एक साल में देश में 1.21 लाख इकाई की बिक्री का आंकड़ा पर कर लिया है। न्यू क्रेटा की बिक्री में 60 फीसदी से अधिक बिक्री 1.5 लीटर डीजल इंजन वाली ट्रिम्स की है, जबकि 20 फीसदी से अधिक की बिक्री ऑटोमैटिक एडिशन की है। इसे पिछले साल मार्च में बाजार में उतारा गया था। इस मॉडल ने कंपनी को एसयूवी वाहनों के बाजार सेग्मेंट में अग्रणी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Creta पेट्रोल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख से 17.53 लाख रुपये के बीच है। वहीं, डीजल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 10.31 से 17.48 लाख रुपये के बीच है। हालांकि, बजट कम है तो पुराने मॉडल को खरीदा जा सकता है। सेकेंड हैंड में कई ऐसी डील है जहां 8 लाख रुपये से भी कम में Creta मिल जाएगी।

ड्रूम की वेबसाइट के मुताबिक 2015 मॉडल की क्रेटा को खरीदने के लिए 7 लाख 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे। ये एसयूवी कार 39000 किलोमीटर चल चुकी है। इसे पहले ओनर द्वारा चेन्नई में बेचा जा रहा है। इस 5 सीटर एसयूवी की माइलेज 15.29 kmpl, इंजन 1591 cc, मैक्स पावर 122 bhp, व्हील साइज 16 इंच है। Creta के डायमेंशन की बात करें तो व्हील बेस 2590 mm, चौड़ाई 1780 mm, लंबाई 4270 mm, हाइट 1630 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 190 mm है।

इस एसयूवी को खरीदने के लिए ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर मॉडल का नाम सर्च करें। इसके बाद एसयूवी कार की डिटेल मिल जाएगी। इसके बाद एक टोकन अमाउंट देना होगा।

इस टोकन अमाउंट के जरिए आप सेलर से संपर्क कर सकते हैं। आपको यहां बता दें कि डील फाइनल नहीं हो पाती है तो ये टोकन अमाउंट रिफंड कर दिया जाएगा। ये जानकारी वेबसाइट पर मौजूद है।

आपको बता दें कि Hyundai ने वर्ष 2015 के बाद से घरेलू बाजार में क्रेटा के सभी एडिशन की 5.8 लाख से अधिक इकाइयां बेची हैं। इसके अलावा, इस मॉडल की लगभग 2.16 लाख कारें विभिन्न विदेशी बाजारों में बेची गयी हैं।