नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो चुकी है। इस नए साल में देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी हीरो ने एक लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया बेचने का लक्ष्य रखा है। आज हम आपको हीरो की सेकेंड हैंड Electric Optima स्कूटी के बारे में बताने वाले हैं। इस स्कूटी को आप 36 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।
स्कूटी के बारे में: दरअसल, सेकेंड हैंड बाइक और कार बेचने वाले प्लेटफॉर्म ड्रूम की वेबसाइट के मुताबिक 2020 मॉडल की Hero Electric Optima LA है। इस स्कूटी की कीमत 36 हजार रुपये है। ये स्कूटी सिर्फ 280 किलोमीटर चली है और इसे चेन्नई में फर्स्ट ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। इस स्कूटी का मैक्स पावर 250 Watt और व्हील साइज 16 इंच है। इस स्कूटी की ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm की है। माइलेज की बात करें तो 65 (Kms/Charge) है। इस स्कूटी की चार्जिंग टाइम 7-8 घंटे की है। रियर और फ्रंट ब्रेक का टाइप ड्रम है।
स्कूटी के सेफ्टी फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी थेफ्ट अलार्म है। इस स्कूटी में इलेक्ट्रिक स्टार्ट, लो फ्यूल लेवल वार्निंग जैसे फीचर्स भी मिल जाएंगे। इस स्कूटी का टेस्ट ड्राइव भी कर सकते हैं। टेस्ट ड्राइव के लिए आपको एक पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे। इसके अलावा रिटर्न पॉलिसी 3 दिनों की है, जबकि RTO सर्विस चार्ज फ्री में है।
इस डील के लिए आपको ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर आप मॉडल सर्च कर एक टोकन अमाउंट देंगे। टोकन अमाउंट देने के बाद आप सेलर्स से संपर्क कर सकते हैं। ये टोकन अमाउंट रिफंडेबल है।
53,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया बेचे: इस बीच, हीरो इलेक्ट्रिक ने कहा है कि कंपनी अगले तीन साल के दौरान सड़क किनारे बैठने वाले 20,000 मैकेनिक्स को इलेक्ट्रिक वाहनों को ठीक करने का प्रशिक्षण देगी। इसके अलावा कंपनी का इरादा अगले दो साल के दौरान करीब 20,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने का भी है।
कंपनी पहले ही 4,000 मैकेनिक्स को प्रशिक्षण दे चुकी है। साथ ही आज की तारीख तक कंपनी ने 1,500 के करीब चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं। आपको बता दें कि हीरो ने बीते वित्त वर्ष में 53,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया बेचे हैं। चालू वित्त वर्ष में कंपनी का एक लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया बेचने का लक्ष्य है।