Second Hand Bajaj Pulsar Under 40000 Rs: पॉप्युलर बाइक की जब भी बात होती है तो Bajaj Pulsar का जिक्र जरूर होता है। Bajaj Pulsar युवाओं को काफी पसंद आती है।
इस बाइक की दीवानगी का आलम ये है कि बजाज समय-समय पर अपग्रेड करती रहती है। इसी के तहत अब एक बार फिर खबर है कि कंपनी Pulsar को नए कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारने वाली है। हालांकि, इस खबर को लेकर बजाज की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन आज हम आपको सेकेंड हैंड Pulsar के बारे में बताएंगे, इस बाइक को आप सिर्फ 30 हजार रुपये के रेंज में खरीद सकते हैं।
37 हजार रुपये में Bajaj Pulsar बाइक: साल 2014 मॉडल की सेकेंड हैंड बाइक की कीमत 37 हजार रुपये है। ये बाइक 31 हजार किलोमीटर चल चुकी है। पेट्रोल फ्यूल के इस बाइक को पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। इस बाइक की माइलेज 38 kmpl, इंजन 220 cc, मैक्स पावर 21 bhp और व्हील साइज 17 इंच है। बाइक की सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म है। ये बाइक इलेक्ट्रिक स्टार्ट की है।
इस बाइक में कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, ब्लूटुथ, यूएसबी चार्जिंग है। इस बाइक की व्हील बेस 1350 mm, चौड़ाई 750 mm, लेंथ 2035 mm, हाइट 1165 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 150 mm है।
इसी तरह की एक और Bajaj Pulsar 180cc बाइक की डील है। ये बाइक 2014 मॉडल की है। पेट्रोल फ्यूल टैंक की ये बाइक 20000 किलोमीटर चल चुकी है। इसे पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। इस बाइक को 37,938 रुपये में बेचा जा रहा है। इस बाइक की माइलेज 45 kmpl, इंजन 178 cc, मैक्स पावर 17 bhp और व्हील साइज 17 इंच है।
कैसे होगी डीलः इसके ऑनर से डील के लिए ड्रूम की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर आप सर्च में एंटर करेंगे। यहां बाइक की डिटेल मिल जाएगी। वहीं, आपको टोकन अमाउंट भी जमा करना होगा। ये अमाउंट रिफंडेबल होगा। अगर न्यू Bajaj Pulsar 125 CC के अपग्रेडेड वर्जन की बात करें तो शुरुआती कीमत 70 हजार रुपये से ज्यादा है। ये बाइक अलग अलग वेरिएंट और मॉडल में करीब डेढ़ लाख रुपये तक की पड़ जाती है।