आप Bajaj Pulsar खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन पैसे नहीं हैं तो ऐसे में सेकेंड हैंड का ऑप्शन सेलेक्ट करना चाहिए।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी वेबसाइट हैं जहां सेकेंड हैंड बाइक सस्ती कीमत पर मिल जाएगी। ऐसी ही एक डील ड्रूम की वेबसाइट पर दी गई है। इस डील के तहत 20 हजार रुपये की रेंज में Bajaj Pulsar बाइक खरीद सकते हैं। ड्रूम की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Bajaj Pulsar 220cc 2008 बाइक 19,665 रुपये है। ये बाइक फर्स्ट ऑनर द्वारा बेची जा रही है।

Bajaj Pulsar बाइक 24 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इस बाइक की माइलेज 38 kmpl है। वहीं, इंजन 220 cc, मैक्स पावर 21 bhp और व्हील साइज 17 इंच है। फ्यूल टैंक कैपिसिटी 15 लीटर की है। बॉडी टाइप कम्युटर और ट्रांसमिशन टाइप मैनुअल है। बाइक में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंट्री लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं।

कैसे खरीद सकते हैंः इस डील के लिए आपको ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट के सर्च में जाकर Bajaj Pulsar 220cc 2008 बाइक का मॉडल सर्च करना होगा। इसके बाद आपको Bajaj Pulsar 220cc 2008 बाइक की सारी जानकारियां मिल जाएंगी।

वहीं, ड्रूम की वेबसाइट पर जाकर टोकन अमाउंट दे सकते हैं। अगर डील किसी वजह से पूरी नहीं होती है तो ये रकम रिफंड हो जाएगी। आपको बता दें कि Bajaj Pulsar 125 CC के अपग्रेडेड वर्जन की शुरुआती कीमत 71 हजार रुपये से ज्यादा है।