Benelli ने भारत में बाइक Benelli Leoncino 250 को लॉन्च कर दिया है। इसे खरीदने वालों को सबसे बड़ा फायदा ये रहेगा कि बाइक के साथ कंपनी 3 साल की अनलिमिटेड वॉरंटी दे रही है। कंपनी ने बाइक को 4 कलर्स में लॉन्च किया है। इसमें ग्रे, व्हाइट, रेड और ब्राउन शामिल हैं। इसका डिजाइन भी बेनेली की Leoncino 500 से मिलता है। इसकी हैडलेंप और इसपर दिए गए ग्राफिक्स को छोड़कर। यह देखने में तो बेनेली लियोनसिनो 500 जैसी ही है लेकिन इसमें दिया गया स्टील का फ्रेम, सस्पेंशन और स्विंगआर्म उससे अलग हैं।
इसकी पावर की बात करें तो Benelli Leoncino 250 में 249CC का इंजन दिया गया है। यह इंजन Benelli TNT 25 में दिया गया है। यह इंजन 25hp की पावर जेनरेट करता है। इस तरह अगर देखा जाए तो यह Royal Enfield Classic 350 से डेढ़ गुना ताकतवर है। इसका टॉर्क 21 न्यूटम मीटर का है। बाइक में 6 स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है। इसमें डुअल चैनल एबीएस दिया गया है। इसमें सभी लाइट LED वाली हैं और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
बाइक के फ्रंट में 280mm की फ्रंट डिस्क प्लेट दी गई हैं। वहीं रियर में 240mm की डिस्क ब्रैक प्लेट दी गई है। बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें 12.5 लीटर का प्यूल टैंक दिया गया है। बाइक का कुल वजन 162 किलो है। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.5 लाख रुपए है। इसका सीधा मुकाबला Suzuki Gixxer 250 और KTM 250 Duke से होने वाला है। इनके अलावा Honda CB 300R से भी इसका मुकाबला है।