Most Expensive Cars in India : भारत दुनिया में कार निर्माताओं के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक है। और हर साल कई वाहन निर्माता कंपनियां यहां अपने नए वाहनों को लॉन्च करती हैं। जिसमें कई लग्जरी गाड़ियां भी शामिल होती हैं। फिलहाल हम आपको ऐसी 5 गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत में बेची जानें वाली सबसे महंगी लग्जरी गाड़ियां हैं।

Rolls-Royce Phantom :हमारी सूची में सबसे पहला नाम रोल्स रॉयस फैंटम का है, यह कार अब अपनी आठवीं पीढ़ी में है, और यह भारत की सबसे मंहंगी गाड़ी है। इस कार की कीमत 9.5 करोड़ रुपये से 11.35 करोड़ रुपये रखी गई हैं। बता दें, अन्य रोल्स रॉयस कारों की तरह फैंटम में भी कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कस्टमाइज़ेशन के विकल्पों को देती है।

Lamborghini Aventador SVJ : लेम्बोर्गिनी की गाड़ी भारतीय को स्पीड के कारण बहुत पसंद आती ​हैं,हमारी सूची में दूसरा नाम Aventador SVJ है, इस कार की कीमत करीब 8.5 करोड़ रुपये है। इसमें 6.5-लीटर V12 इंजन मिलता है, जो 770hp की पावर और 720Nm का टॉर्क देता है, कार की खास बात है कि यह महज 2.8-सेकेंड में ट्रिपल-डिजिट स्पीड में पहुंचने में सक्षम है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 350kph की है।

Rolls-Royce Cullinan: रोल्स-रॉयस की यह कार ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया की महंगी लग्जरी एसयूवी में से एक है। इस कार को ऑफ-रोड मोड में पेश किया जाता है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये है।

Bentley Mulsanne Speed : बेंटले की यह कार दुनिया की सबसे तेज अल्ट्रा-लग्जरी सेडान में से एक है, इस कार में 6.8-लीटर का V8 इंजन मिलता है, जो 537 hp की पावर और 1,110Nm का टॉर्क देता है। इस कार की कीमत भारत में 5.26 करोड़ रुपये रखी गई है।

Roll-Royce Dawn: एक बार फिर से हमारी सूची में अंतिम कार रोल्स रॉयस की है। Roll-Royce Dawn दुनिया की सबसे साइलेंट कन्वर्टिबल कारों में से एक है। इस कार में Wraith के समान 632-hp का इंजन मिलता है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 5.94 रखी गई है।