फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो ने भारत में अपनी सस्ती सब कॉम्पेक्ट एमपीवी Triber को जनवरी में बीएस6 से अपग्रेड कर लॉन्च किया था। जिसके बाद इस कार की कीमतों में 4,000 से लेकर 29,000 रुपये तक का इजाफा देखा गया। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस कार की कीमत में एक बार फिर से इजाफा कर दिया है, हालां​कि कीमत महज 4,000 रुपये ही बढ़ाई गई है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कार के एंट्री लेवल RXE वैरिएंट की कीमत में कोई बढ़त देखने को नहीं मिली है और यह अभी भी 4.99 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

इसके साथ ही Triber का RXS वैरिएंट अब 5.78 लाख RXT वैरिएंट 6.28 लाख और RXZ वैरिएंट 6.82 लाख रुपये में आता है। इन तीनों ही वैरिएंट की कीमतों में 4,000 रुपये का इजाफा किया गया है। बता दें, ट्राइबर CMF-A प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसके सभी वैरिएंट में समान 1.0-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 72hp की पावर और 92nm का टार्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। ट्राइबर की खास बात यह है कि इसे 5-सीटर लाइफ मोड, 7-सीटर ट्राइब मोड, 4-सीटर सर्फ मोड और 2-सीटर कैंप मोड में कॉन्फ़िगर किया जा सकता है।

बता दें, कंपनी इसके एएमटी वर्जन को जल्द लॉन्च करने जा रही है। ट्राइबर के एएमटी वर्जन को 2020 मोटर शो में पेश किया गया था। खबर है कि एएमटी अपडेट के अलावा नई कार में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर युक्त टर्बो (TCe100) इंजन दिया जाएगा। जो पहले से ज्यादा पावरफुल होगा। नया इंजन 99bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।

वहीं इसी इंजन का प्रयोग कंपनी अपनी अपकमिंग सब कॉम्पैक्ट एसयूवी HBC में करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार का अधिकारिक नाम ‘Renault Kinger’ रखा जाएगा। जिसे Kwid वाले CMF-A प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। भारत में लॉन्च होने के बाद कंपनी की यह नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon, Hyundai Venue, Mahindra XUV300, Maruti Suzuki Vitara Brezza, Ford EcoSport जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।