Renault Kwid Electric: दुनिया भर में इलेक्ट्रि वाहनों की मांग बढ़ रही हैं। इस दिशा में भारतीय बाजार में भी वाहन निर्माता इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने में लगे हैं। हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार मारुति वैगनआर के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने की योजना का खुलासा किया था। अब फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो भी अपनी सबसे सस्ती लोकप्रिय कार Renault Kwid Electric को पेश करने जा रही है। इस बाबत कार की टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है और इसे चीन की सड़कों पर परीक्षण के दौरान स्पॉट किया गया है।

रेनो ने हाल ही में भारतीय बाजार में कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों को लांच करने की अपनी योजना से पर्दा हटाया था। अब जानकारों का मानना है कि भारतीय बाजार के लिए रेनो की तरफ से Renault Kwid पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। जो तस्वीरें चीन से सामने आई हैं उनमें गाड़ी को पूरी तरह से कॅवर किया गया है।

इसे देखने में ये लग रहा है कि कंपनी ने ​नई Renault Kwid Electric के फ्रंट बम्फर को पूरी तरह से बदल दिया है। इसके अलावा इसमें नए हेडलैम्प का भी प्रयोग किया गया है। हालांकि इस कार के इलेक्ट्रिक मोटर के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि, इस इलेक्ट्रिक मोटर को कंपनी ने चीन की कंपनी Dongfeng के साथ मिलकर तैयार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये कार एक बार फुल चॉर्ज होने के बाद तकरीबन 250 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम होगी। कंपनी पहले इस कार को चीन के बाजार में पेश करेगी। इसके बाद इसे भारतीय बाजार में लांच किया जाएगा। क्योंकि चीनी बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग सबसे ज्यादा है। भारत के बाद इस कार को ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के बाजार में भी पेश किया जाएगा।

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नई रेनो क्विड इलेक्ट्रिक में कंपनी प्रीमियम फीचर्स को शामिल करेगी। जिसमें रियर व्यू कैमरा, ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, आॅटोमेटिक​ एसी इत्यादि शामिल किए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि रेनो भारत सरकार के इलेक्ट्रिक वाहनों की नीतियों के स्पष्ट होने का इंतजार कर रहा है। एक बार सब कुछ साफ हो गया तो बहुत जल्द ही इस कार को भारतीय बाजार में उतार दिया जायेगा।