Renault Captur Discontinued: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Captur को अपने आधिकारिक वेबसाइट से हटा लिया है। कंपनी ने इस एसयूवी को साल 2017 में भारतीय बाजार में पहली बार लांच किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने इस एसयूवी को अब डिस्कंटीन्यू कर दिया है। हालांकि लांच के समय से ही यह एसयूवी भारतीय बाजार में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी।

हाल ही में कंपनी ने अपने व्हीकल लाइन अप को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट किया था, लेकिन Captur के अपडेट को लेकर कोई खबरे नहीं आई थीं। बताया जा रहा है कि इस एसयूवी की बिक्री लगातार कम होती जा रही थी। जब से इसे भारतीय बाजार में लांच किया गया था तब से लेकर बीते मार्च 2020 तक कंपनी ने इस एसयूवी के महज 6,618 यूनिट्स की ही बिक्री की थी।

Renault Captur पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध थी। इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.5-लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 108.49 BHP की पावर और 240 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया था, जो कि 104.55 BHP की पावर और 142 Nm का टॉर्क प्रदान करता है।

इस वजह से हुई फेल: जैसा कि हमने उपर बताया कि, जब से इस एसयूवी को यहां के बाजार में लांच किया गया था, यह एसयूवी ग्राहकों के बीच कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। हालांकि अपने प्राइस सेग्मेंट के हिसाब से इस एसयूवी में कुछ खास केबिन स्पेस भी नहीं मिलता था। इसकी कीमत 9.5 लाख रुपये से लेकर 13 लाख रुपए के बीच थी। वहीं यदि इसे नए BS6 इंजन के साथ अपडेट किया जाता तो इसकी कीमत और भी बढ़ जाती, जिससे इसकी बिक्री और भी प्रभावित होती। वहीं इस सेग्मेंट में दूसरी कंपनी की गाड़ियों में नए और बेहतरीन फीचर्स फीचर्स दिए गए हैं, जो कि लोगों के बीच खासी लोकप्रिय हो रही हैं।