स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में 125 सीसी से लेकर 1000 सीसी तक की बाइक मौजूद हैं जिसमें आपको दमदार इंजन और स्टाइल के साथ मिलती है तेज रफ्तार। इस सेगमेंट में मौजूद बाइकों में हम बात कर रहे हैं 250 सीसी इंजन वाली स्पोर्ट्स बाइक की जो मिड रेंज में आसानी से मिल जाती हैं।
अगर आप भी 250 सीसी इंजन वाली स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइकों की पूरी डिटेल जो अपने स्टाइल के अलावा अपनी स्पीड और इंजन के लिए भी पसंद की जाती हैं।
स्पोर्ट्स बाइक कंपेयर मे आज हमारे पास है बजाज पल्सर एन 250 और यामाहा एफजेड 25 जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत से लेकर इनके इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
Pulsar N250 Price:बजाज ऑटो ने इस बाइक को 1.44 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.50 लाख रुपये हो जाती है।
Pulsar N250 Engine: बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 249.07 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो एयर और ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 24.5 पीएस की पावर और 21.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने स्लिपर क्लच वाला 5 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा है।
Pulsar N 250 Mileage: माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बजाज पल्सर 250 39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
The Yamaha FZ 25 Price: कंपनी ने स्पोर्ट्स बाइक को 1,44,600 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 1,67,290 रुपये हो जाती है।
Yamaha FZ25 Engine: यामाहा ने इस बाइक में बीएस 6 स्टैंडर्ड वाला 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है जो 20.8 पीसे की पावर और 20.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
Yamaha FZ 25 Mileage: माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्पोर्ट्स बाइक 50.33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।