इटली के पियाजियो ग्रुप ने देश में अपना दूसरा स्पोर्ट-स्कूटर अप्रिलिया ब्रांड के तहत पेश किया है। Aprilia SR 150 रेस एडिशन की मुंबई के शोरूम में कीमत 70,288 रुपए रखी गई है। जैसा कि नाम से ही पता लग रहा है, रेसिंग लुक वाला यह स्कूटर स्पोर्टी नजर आता है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह भारत में अप्रिलिया ब्रांड की यात्रा में एक अहम पड़ाव है। कंपनी ने छह माह पहले ही इस ब्रांड के तहत एसआर150 पेश किया था, जिसकी कीमत 65,000 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। नए वाहन में तेज गति वाली एसलरेशन की सुविधा दी गई है जो वाहन को तेज गति से चलने में मदद करता है।
इंजन: नए अप्रिलिया एसआर 150 रेस एडिशन में पिछले मॉडल की तरह ही 154.8 सीसी वाला, 3-valve, एयर-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इंजन 10.4 bhp पावर और 11.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जो सीवीटी (continuously variable transmission) ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है। सीवीटी रेशियो में थोड़ा बदलाव किया गया है, जिससे यह स्कूटर पहले से थोड़ा तेज बन जाता है और इसका प्रभाव फ्यूल इकॉनमी पर भी पड़ता है।
डिजाइन: स्कूटर का लुक इटैलियन झंडे के रूप में दिया गया है। कुछ ऐसा ही लुक अप्रिलिया की रेसिंग बाइक RS-GP में भी दिया गया था। इसके अलावा यह स्कूटर पिछले साल लॉन्च किए गए स्टैंडर्ड SR 150 की तरह ही रखा गया है। नया स्कूटर ग्रे, रेड और ग्रीन बॉडी ग्राफिक्स के साथ आता है, जिसके एलॉय व्हील लाल रंग के दिए गए हैं। स्कूटर के रियर monoshock में लाल रंग के स्प्रिंग दिए गए हैं।
मुकाबला: भारत में इस स्कूटर का सीधा मुकाबला होंडा के एक्टिवा 125 और सुजुकी Access 125 से रहेगा।