PAL-V Flying Car: नीदरलैंड की वाहन निर्माता कंपनी PAL-V इंटरनेशनल ने दुनिया की पहली प्रोडक्शन-रेडी फ्लाइंग कार बनाई है। इस कार को PAL-V लिबर्टी नाम दिया गया है, जिसे 2018 में जेनेवा मोटर शो में ‘कॉम्पैक्ट हाइब्रिड यरलैंड-एयर व्हीकल’ के रूप में पेश किया गया था। बता दे, PAL-V एक ‘एयर और लैंड व्हीकल’ है। वहीं वर्तमान में कई कंपनियां उड़ने वाली गाड़ियों पर काम कर रही हैं, जिनके प्रोटोटाइप पूरी तरह से तैयार हैं।
PAL-V ने 2021 तक उत्पादन शुरू करने के लक्ष्य के साथ गुजरात में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की भी पुष्टि की है। जिसके लिए PAL-V के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विकास विभाग के उपाध्यक्ष Carlo Maasbommel द्वारा एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी उपस्थित रहे।
Carlo Maasbommel के अनुसार कंपनी अमेरिका और कुछ यूरोपीय बाजारों के लिए उड़ाने वाली कारों का भारत से निर्यात कर सकती है। बता दें, PAL-V को पहले ही अपनी इस उड़ने वाली कार के लिए 100 से अधिक ऑर्डर मिल चुके हैं। PAL-V लिबर्टी में तीन-पहिया दिए गए है, जिसकी पूरी बॉडी कार्बन-फाइबर से बनी हुई है। हालांकि इसके इंटीरियर में एल्यूमीनियम और टाइटेनियम का प्रयोग किया गया है। जिसका वजन 680 किग्रा पर सीमित है।
इसके अलावा इस कार को हवा से नीचे आने में कुल 165 metres लैंड की जरूरत पड़ेगी। वहीं उड़ने के लिए इसे मात्र 30 मीटर। PAL-V Liberty में 100bhp की पावर वाले दो इंजन दिए गए हैं, जिसकी हवा और जमीन दोनो पर टॉप स्पीड 180km/h की है। यह कार दिखने में बेहद ही बड़ी है। जो वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग विमान नहीं है। यदि आप भविष्य में इस तरह की कार खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पायलट का लाइसेंस लेना होगा।
बता दें, जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी NEC Corp. ने भी कुछ समय पहले अपनी उड़ने वाली कार (फ्लाइंग कार) की झलक दिखाई थी। जो कार परीक्षण के दौरान करीब एक मिनट तक हवा में एक ही जगह पर रही। दिखने में यह कार ड्रोन की तरह एक बड़ी मशीन जैसी है और इसमें चार पंखे (प्रोपेलर) लगे हैं।