कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां तेजी से ऑनलाइन सेल की तरफ मुखर हो रही हैं। जापानी वाहन निर्माता कंपनी ने हाल ही में बाजार में अपनी नई Nissan Kicks एसयूवी को लांच किया था, अब कंपनी ने ऑनलाइन वर्चुअल शोरूम की शुरूआत की है। जिससे आप ऑनलाइन मोबाइल, कंप्यूटर या मोबाइल से ही अपने पसंद के वाहन को खरीद सकेंगे।
निसान की कार खरीदने के लिए आपको डीलरशिप पर भी जाने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन ही वर्चूअल शोरूम के माध्यम से आप अपनी पसंदीदा कारों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा ऑनलाइन की कारों की बुकिंग और खरीद भी की जा सकेगी। फिलहाल इस वर्चुअल शोरूम में केवल Kicks एसयूवी और GT-R स्पोर्ट कार को शामिल किया गया है।
इन चरणों में होगी बुकिंग: कार की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको स्टेप बाय स्टेप डिटेल देने होंगे। इसमें कार के चयन के बाद वैरिएंट और कलर का चयन करना होगा। इसके बाद अपनी ई-मेल आई डी रजिस्टर करने के बाद अपना नाम और बाकी विवरण देने होंगे। इस दौरान एक नई प्रोफाइल जेनरेट हो जाएगी और अपने एरिया पिनकोड को दर्ज करने के बाद आप अपने नजदीकी डीलरशिप का चयन कर सकते हैं।
Nissan Kicks के लिए आपको महज 5,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करनी है। इसके अलावा आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के ही माध्यम से फाइनेंस स्कीम इत्यादि की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। निसान के अलावा दैटसन ने भी वर्चुअल शोरूम को लांच किया है, शुरुआती दौर में कंपनी ने इस वेबसाइट पर Go और Go+ मॉडल को लिस्ट किया है।