देश में 1 अप्रैल 2020 से नए उत्सर्जन मानक लागू हो गए हैं, जिनके चलते सभी वाहन कंपनियां अपने वाहनों को नए मानकों के अनुरूप लॉन्च कर रही है। हालांकि बहुत से वाहन इस नए एरा में अपना वजूद खो चूके हैं, या यू कहें कि उन्हें नए मानकों के अनुरूप तैयार नहीं किया गया है। इसी क्रम में निसान की Terrano भी शामिल हो गई है, बता दें, Nissan Terrano को कंपनी ने BS6 इंजन के साथ पेश नहीं किया है, और इसे अब आधिकारीक वेबसाइट से भी हटा दिया गया है।
Nissan Terrano को भारत में 2013 में लॉन्च किया गया था और इसे रेनॉल्ट डस्टर से टक्कर देने के लिए कंपनी ने पेश किया था। मैकेनिकल अपडेट की बात करें तो इसमें 1.6-लीटर का 4-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103 पीएस की पावर और 148 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इस कार में 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर युक्त डीजल भी दिया गया है।
निसान टेरानो के जाने के बाद BS6 Kicks कंपनी की लाइन-अप में एकमात्र एसयूवी रहेगी, हालांकि कंपनी जल्द ‘कॉम्पैक्ट-एसयूवी’ Magnite को इस वर्ष के अंत में लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक BS6 Kicks अपने सेगमेंट की सबसे शक्तिशाली एसयूवी होगी। इसमें अपडेटेड HR15 1.5-लीटर H4K पेट्रोल इंजन के साथ एक नया HR13 1.3-लीटर DDT इंजन दिया जाएगा। इस SUV को चार ट्रिम्स – XL, XV, XV Premium और XV Premium (O) वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
बता दें, निसान 15 मई से किक्स के बीएस6 वर्जन के लिए बुकिंग शुरू करेगा। वहीं कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10.00 लाख एक्स-शोरूम के आस-पास शुरू होने की उम्मीद है। वहीं किक्स का फेसलिफ्ट वैरिएंट भी तैयार किया जा रहा है, हालांकि उसे हम भारत में अगले साल के अंत तक देख सकेंगे।