Nissan Cars In India: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan जल्द ही बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Kicks को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश करने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी दो कारों Nissan Micra और Sunny को डिस्कंटीन्यू भी कर दिया है। इन दोनों कारों को आधिकारिक वेबसाइट से हटा लिया गया है।
इस समय कंपनी की आधिकारक वेबसाइट पर केवल BS6 Kicks और GT-R स्पोर्टकार को लिस्टेड किया गया है। निसान ने भारतीय बाजार में अपनी फोर्थ जेरनेशन माइक्रा के साथ साल 2010 में कदम रखा था। इसके बाद कंपनी ने साल 2014 में इस हैचबैक कार को अपडेट किया था। समय के साथ कंपनी ने 2017 में इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया।
फेसलिफ्ट Nissan Micra में ऑटोमेटिक हेडलैंप, सेंसिंग वाइपर्स के साथ केबिन के भीतर स्पोर्टी एक्सेंट इत्यादि का प्रयोग किया था। इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया था, जो कि 76 bhp की पावर और 104 Nm का टॉर्क जेनरेट करता था। इसके अलावा यह कार 1.5-लीटर की क्षमता के डीजल इंजन के साथ भी बाजार में उपलब्ध थी।
वहीं Nissan Sunny को जब बाजार में पेश किया गया था, उस वक्त कॉम्पैक्ट सिडान सेग्मेंट में इस कार ने खासी लोकप्रियता हासिल की थी। इसे पहली बार 2011 में लांच किया था, और साल 2017 में कंपनी ने इसे अपडेट कर पेश किया था। इसमें भी कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और डीजल इंजन का प्रयोग किया था। इसका पेट्रोल इंजन 98 bhp की पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता था।
डिस्कंटीन्यू की वजह: बाजार में इन दोनों कारों ने शुरूआती दौर में बेहतर प्रदर्शन किया था। लेकिन समय के साथ बाजार में और भी कई मॉडल आ गए और इनकी डिमांड कम होती गई। कंपनी का मानना है कि बाजार में इन कारों की डिमांड कम है और यदि इन्हें अपडेट कर पेश किया जाता है तो निवेश बड़ा होगा। ऐसे में इन्हें डिस्कंटीन्यू करने का फैसला किया गया है। Nissan Sunny अपने खास प्रीमियम लुक और स्पेसियश केबिन के लिए मशहूर रही है।