Nissan Magnite Compact SUV: भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। ज्यादातर लोग सिडान कारों के बजाय इन छोटी एसयूवी वाहनों में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। यही कारण है कि तकरीबन हर वाहन निर्माता कंपनी इस सेग्मेंट में अपनी पकड़ बनाने में जुटी है। इसी क्रम में जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan ने भी अपनी नई कार के लिए Magnite नाम का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है।
इस पेटेंट को पिछले महीने फाइल करवाया गया है और बताया जा रहा है कि ये कंपनी की आने वाले वाली नई कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। बता दें कि, निसान ने इसके पहले Datsun Magnite ब्रांड नेम को खरीदा था। अब खबर है कि कंपनी भारत में दैटसन ब्रांड के बजाय Magnite को निसान ब्रांड के अंडर रजिस्टर किया है। बहरहाल, इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की एक हल्की सी झलक भी देखने को मिली है, लेकिन ये तस्वीर पूरी तरह से कवर है।
Nissan Magnite एक सब फोर मीटर एसयूवी होगी, और इसका निर्माण भी कंपनी ने अपने CMF-A प्लेटफॉर्म पर ही किया है। इसी प्लेटफॉर्म का प्रयोग Renault Triber में भी देखने को मिला था। मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार कंपनी इस एसयूवी में भी उसी इंजन सेट का प्रयोग कर सकती है जो कि Triber में इस्तेमाल की गई थी। इस एसयूवी में कंपनी 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त नेचुरल एस्पायर्ड इंजन इस्तेमाल कर सकती है। यह इंजन 72PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
कंपनी इस एसयूवी का निर्माण चेन्नई स्थित प्लांट में करेगी। भारत के अलावा Nissan Magnite को अन्य देशों में भी आयात किया जाएगा। फिलहाल अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टी नहीं की गई है। यहां के बाजार में लांच होने के बाद ये एसयूवी सीधे तौर पर Maruti Brezza को टक्कर देगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस एसयूवी की क्या कीमत तय करती है। क्योंकि इस सेग्मेंट में कीमत और फीचर्स ही सबसे पहले ग्राहकों को आकर्षित करते हैं।

