Nissan Magnite Cheapest SUV: भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट के वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। अब जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan बाजार में नई एसयूवी Nissan Magnite को लांच करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार इस एसयूवी का कोडनेम EM2 है और इसे जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए लांच किया जाएगा। इसकी साइज 4 मीटर से कम होगी और बाजार में यह एसयूवी सीधे Hyundai Venue को टक्कर देगी।
ऑटोकार के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार इस एसयूवी की कीमत महज 5.25 लाख रुपये हो सकती है। इस लिहाज ये अपने सेग्मेंट की सबसे कम कीमत की एसयूवी में से एक है। इससे पहले इस एसयूवी को Datsun ब्रांड के अन्तर्गत लांच करने की योजना बन रही थी, लेकिन अब इसे निसान के ही माध्यम से लांच किया जाएगा।
नई Nissan Magnite में कंपनी कुछ अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल करेगी। इसमें नए डिजाइन का ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसे एंड्राएड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें फैक्ट्री फिटेड सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा ऑटोमेटिक AC जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है।
Nissan Magnite में कंपनी 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है। कंपनी इसे नेचुरल एस्पायर्ड और टर्बोचार्ज दोनों इंजन विकल्प के साथ बाजार में पेश करेगी। इसके नेचुरल एस्पायर्ड इंजन को कंपनी ने Renault Triber में प्रयोग किया है जो कि 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।

