Nissan Magnite Suv: निसान ने हाल ही में 2021 के अंत तक वैश्विक स्तर पर 12 नए मॉडल लॉन्च करने की अपनी योजना का खुलासा किया है। जिसमें जापानी कार निर्माता निसान की सब-कम्पैक्ट एसयूवी सहित कई आगामी मॉडल की झलक दिखाई दी है। बता दें, रिपोर्ट के अनुसार मैग्नाइट को भारतीय बाजार में अगस्त 2020 में लॉन्च किया जाना था। जिसे अब कंपनी ने 2021 जनवरी में लॉन्च करने का फैसला लिया है।
क्यों हुई लॉन्च में देरी: खबरों की मानें तो इसकी लांचिंग की देरी के पीछे दो बड़े कारण माने जा रहे हैं, जिनमें एक लॉकडाउन के कारण रेनो-निसान एलायंस ओरगडैम स्थित संयंत्र में हुई गड़बड़ी और दूसरा कारण ऑटोमोबाइल उद्योग का अब तक के सबसे कठिन दौर से गुजरना है। वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते कोई भी वाहन निर्माता कंपनी मुनाफा नहीं कमा पा रही हैं। जिसके चलते निसान का मानना है, कि थोड़ा समय बाद इस एसयूवी को लॉन्च करना बेहतर होगा।
इंजन विकल्प: कंपनी इस एसयूवी के बेस वैरिएंट में 1.0-लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त BR10 नेचुलर एस्पायर्ड इंजन का प्रयोग कर सकती है। जो कि 72 hp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसके अलावा दूसरे वैरिएंट में कंपनी 1.0-लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन को शामिल कर सकती है, जो कि 95 hp की पावर जेनरेट करता है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
इतनी होगी कीमत: लांच से पहले नई Nissan Magnite की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट के अनुसार लोगों का मानना है कि कंपनी इस एसयूवी को 5.50 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये के बीच में लांच कर सकती है। भारतीय बाजार में लांच होने के बाद यह एसयूवी सीधे तौर पर Maruti Brezza और Hyundai Venue को टक्कर देगी।