जापानी कार निर्माता कंपनी निसान जल्द ही भारतीय बाजार में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite को लॉन्च करेगी। इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान हाल ही में स्पॉट भी किया गया था। नई निसान कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो-निसान के एलायंस CMF-A प्लस प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। जो भारतीय बाजार में Maruti Vitara Brezza की प्रतिदंद्वी होगी।

Nissan Magnite के इंटीरियर में कई खास फीचर्स मिलने की उम्मीद है, इस कार में किक्स की तरह कनेक्ट कार तकनीक के साथ 50 से अधिक फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा भी शामिल होगा। हालांकि कुछ खास फीचर्स को सिर्फ टॉप एंड वैरिएंट में दिया जाएगा। जिनमें प्रीमियम अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन कलर आदि शामिल होंगे।

रिर्पोट्स के अनुसार कंपनी इस एसयूवी में 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त नेचुरल एस्पायर्ड इंजन इस्तेमाल कर सकती है। यह इंजन 72PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी के एंट्री-लेवल वेरिएंट को 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्प के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं टॉप ट्रिम को पावर देने के लिए कंपनी 1.0 लीटर 3-सिलेंडर युक्त टर्बो पेट्रोल इंजन का प्रयोग करेगी। जो 95bhp तक की अधिकतम पावर देने में सक्षम होगा।

कीमत की बात करें तो निसान मैगनाइट की कीमत काफी कम होने की संभावना है, ​खबरों की मानें तो कपनी इसके CVT ऑटोमैटिक वेरिएंट को 6 लाख रुपये एक्स-शोरूम से भी कम कीमत में लॉन्च करेगी। वहीं इस कार को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि देश में फैली महामारी COVID-19 के कारण इसमें देरी भी हो सकती है। कंपनी इस एसयूवी का निर्माण चेन्नई स्थित प्लांट में करेगी। भारत के अलावा Nissan Magnite को अन्य देशों में भी आयात किया जाएगा। फिलहाल अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टी नहीं की गई है।

हाल ही में निसान की लोकप्रिय कार Kicks को भी स्पॉट किया गया है। बता दें, किक्स को जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से ही इसे भारतीय कार बाजार में शानदार प्रतिक्रिया मिली है। फेसलिफ्ट किक्स में  रेनो-निसान का नया 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 156PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।