Nissan Kicks Discount Offer: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार इस समय तेजी से बदलाव के दौर से गुजर रहा है। सरकार के निर्देशानुसार वाहन निर्माता कंपनियां तेजी से अपने वाहनों को नए BS6 मानक के अनुसार अपडेट कर रहे हैं। ऐसे में कंपनियां अपने पुराने BS4 मॉडल पर भारी छूट भी दे रही हैं। इस मार्च महीने में आप Nissan Kicks की खरीद पर पूरे 1.6 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
Nissan Kicks इस समय दो अलग अलग इंजन विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध है। कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और डीजल इंजन का प्रयोग किया है। इसका पेट्रोल इंजन 106 PS की पावर और 142 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका डीजल इंजन 110 PS की पावर और 240 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
फीचर्स के मामले में भी ये कॉम्पैक्ट एसयूवी बेहद ही शानदार है। कंपनी ने इसमें 8 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है। जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्रॉएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें NissanConnect फीचर दिया गया है, जिससे आप स्मार्टवॉच के माध्यम से ऑपरेट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अराउंड व्यू मॉनिटर, 17 इंव का मशीन एलॉय व्हील जैसा फीचर दिया गया है।
क्या है ऑफर: Nissan Kicks की खरीद पर कंपनी 45,000 रुपये का कैश बेनिफिट्स, 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 13,100 रुपये का मुफ्त एक्सेसरीज, 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस और 20,500 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है। इस एसयूवी की कीमत 9.55 लाख रुपये से लेकर 13.69 लाख रुपये तक है। ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है।
