Nissan Kicks Discount Offer: जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान भारतीय बाजार में अपने मशहूर एसयूवी Nissan Kicks की खरीद पर इस सितंबर महीने में भारी छूट दे रही है। इस एसयूवी की खरीद पर आप पूरे 75,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हाल ही में कंपनी ने इस एसयूवी को अपडेट कर नए BS6 इंजन के साथ बाजार में पेश किया था।
नई Nissan Kicks पर दिया जाने वाला यह ऑफर आगामी 30 सितंबर तक लागू है। इस एसयूवी के साथ कंपनी 45,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दे रही है। इसके अलावां इस एसयूवी के साथ कंपनी 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी दे रही है। इतना ही नहीं यदि आप इस एसयूवी को 15 सितंबर से पहले बुक करते हैं तो आपको 15,000 रुपये का अतिरिक्त छूट भी दिया जाएगा।
जहां तक इस एसयूवी की बात है तो यह दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। एक वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड इंजन का प्रयोग किया है। वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन का प्रयेाग किया है। यह टर्बो पेट्रोल सेगमेंट का सबसे पावरफुल इंजन है जिसका आउटपुट 156 PS की दमदार पावर और 245 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
कंपनी ने इस एसयूवी में बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया है। इसमें 360 डिग्री कैमरा मॉनिटर, रेन सेंसिंग वायपर, 4 एयरबैग, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो LED हेडलैंप और कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉगलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावां इसमें 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। इस एसयूवी की कीमत 9.49 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये के बीच है।
