भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार इस समय बदलाव के दौर से गुजर रहा है। सरकार के निर्देशानुसार वाहन निर्माता कंपनियां तेजी से अपने वाहनों को नए BS6 मानक के अनुसार अपडेट कर रहे हैं। नए उत्सर्जन मानकों को ध्यान में रखते हुए कई कंपनियां अपने डीजल इंजन को बंद कर पेट्रोल मॉडल्स भी लॉन्च करने की तैयारी में हैं। हाल ही में निसान की लोकप्रिय कार किक्स को स्पॉट किया गया है। बता दें, किक्स को जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से ही इसे भारतीय कार बाजार में शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

निसान किक्स की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो थाइलैंड की हैं। नए फेसलिफ्ट मॉडल में नई ग्रिल, स्लिक एलईडी हेडलैंप के साथ रियर प्रोफाइल में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा इंटीरियर के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। रिपोर्ट के मुताबिक किक्स के फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी सनरूफ जैसे फीचर को भी शामिल कर सकती है। बता दें, विदेशों में बेची जाने वाली किक्स भारत मॉडल से काफी छोटी है, क्योंकि यह माइक्रा के V प्लेटफॉर्म पर आधारित है। वहीं भारतीय-स्पेक मॉडल डस्टर के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है।

निसान किक्स के फेसलिफ्ट मॉडल में ASEAN बाजारों के लिए कंपनी ई-पावर तकनीक का इस्तेमाल कर सकती है। ई-पावर तकनीक से लैस निसान की कारों में पारंपरिक IC नहीं मिलता है। इस तकनी​क के साथ इंजन का उपयोग केवल बैटरी को चार्ज करने के लिए किया जाता है जबकि वाहन पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पावर पर चलता है।

बता दें, निसान भारत में इस तकनीक का परीक्षण कर रहा है। हालांकि ई-पावर तकनीक किक्स के साथ भारत में इस कार के लॉन्च होने की संभावना नहीं है। भारतीय स्पेक की बात करें तो फेसलिफ्ट किक्स में रेनो-निसान का नया 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 156PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन को कंपनी ने 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था, रिपोर्ट के मुताबिक इस इंजन का इस्मेताल डस्टर में भी किया जाएगा। वहीं किक्स में पहली बार (CVT) का विकल्प भी दिया जा सकता है।