Nissan Kicks Price & Features: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan ने अपनी नई Kicks e-Power एसयूवी को लांच कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी इस एसयूवी में अत्याधुनिक ई-पॉवर टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। फिलहाल इस एसयूवी को कंपनी ने थाईलैंड के बाजार में उतारा है, तकनीक के मामले में यह भारतीय बाजार में मौजूद Nissan Kicks से बिल्कुल अलग है। तो आइये जानते हैं क्या है इसमें खास –
Nissan ने पहली बार अपनी e-Power तकनीक का प्रयोग जापान में किया था। जापान के बाद थाईलैंड दूसरा देश है जहां पर इस तकनीक का प्रयोग किसी वाहन में किया गया है। इस एसयूवी का निर्माण थाईलैंड में किया जा रहा है। इस एयसूवी में न केवल पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है बल्कि इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर को भी शामिल किया गया है।
क्या है e-Power तकनीक: दरअसल, यह एक इलेक्ट्रिक मोटर ड्राइव तकनीक है। इस एसयूवी में इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो कि कार के पहियों को चलाते हैं। इसका अर्थ है कि इसके पहिए को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटर से पावर मिलता है। वहीं इसमें बैटरी के साथ पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, यह इंजन बैटरी को चार्ज करता रहता है।
तकनीकी रूप से देखा जाए तो यह एक तरह की इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको बाहर से किसी एक्सटर्नल चार्जर की जरूरत नहीं है। बल्कि इस कार में दिया गया इंजन ही कार की बैटरी को चार्ज करता रहता है। इस एसयूवी में कंपनी ने lithium-ion बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो कि सामान्य तौर पर हर इलेक्ट्रिक व्हीकल में देखी जाती है।
इंजन और बैटरी: Nissan Kicks e-Power में कंपनी ने EM57 इलेक्ट्रिक मोटर को शामिल किया है। इसके अलावा इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त DOHC पेट्रोल इंजन का भी इस्तेमाल किया गया है। इसका मोटर अधिकतम (129 PS) की क्षमता का पावर और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जहां तक बैटरी की बात है तो इसमें 1.57 kWh की बैटरी दी गई है।
इस SUV में चार ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं जिसमें नॉर्मल, एस, इको और ईवी शामिल है। जब आप कार को EV मोड में चलाते हैं तो बैटरी की पावर इस्तेमाल होती है और इस दौरान इंजन का पॉवर कट जाता है। इस मोड में यह एक कम्पलीट इलेक्ट्रिक कार की तरह काम करती है। जब आप किसी ऐसे रोड पर ड्राइव करते हैं जहां पर चढ़ाई होती है ऐसी दशा में इलेक्ट्रिक मोटर को कार की बैटरी और इंजन दोनों से पावर मिलती है।
मिलते हैं यह फीचर्स: Nissan Kicks e-Power में कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें इंटीलिजेंट क्रूज कंट्रोल, कॉलाइजन वार्निंग, इमेरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, ट्रैफिक अलर्ट, अराउंड व्यू मॉनिटर और इंटिलिजेंट रियर व्यू मिरर दिया गया है। इसके अलावा इसमें LED हेडलैंप, टेललाइट्स और सिग्नेचर टर्निंग लाइट्स भी दिया गया है। इसकी शुरूआती कीमत 889,000 बाट (थाई मुद्रा) तय की गई है जो कि तकरीबन 21 लाख रुपये के बराबर है।