वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर इंडिया ने स्थानीय स्तर पर निर्मित प्रीमियम हैचबैक कार निशान माइक्रा सीवीटी लांच की है। कंपनी ने निशान माइक्रा सीवीटी एक्सएल और निशान माइक्रा सीवीटी एक्सवी नाम से इस कार के दो वेरिएंट्स लांच किए हैं, जिनकी दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 5.99 लाख रुपये और 6.73 लाख रुपये रखी गई है।

कार में 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 76 बीएचपी का पावर देता है। सिर्फ पेट्रोल ट्रिम में सीवीटी ऑटोबॉक्स लगाया गया है। इस कार के डीज़ल वर्जन में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर इंजन लगा है जो 63 बीएचपी का पावर देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

इस कार को चेन्नई के ओरागडम स्थित प्लांट में तैयार किया गया है। माइक्रा के न्यूअली लॉन्च दोनों ही वेरिएंट्स में एक्स-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (गियर) सिस्टम लगा है, जिससे फ्यूल की खपत कम होती है। कंपनी का दावा है कि कार का पेट्रोल वरिएंट 19.34 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल वेरिएंट 23.08 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Read Also: वीरभद्र से जुड़ा PMLA मामला: ED ने LIC एजेंट के खिलाफ दायर किया आरोपपत्र

कंपनी का दावा है कि भारत में प्रीमियम हैचबैक कैटगरी वाली कारों में सीवीटी (कॉन्टिन्यूअसली वेरियेबल ट्रांसमिशन) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाली निसान पहली कंपनी है। प्रीमियम हैचबैक कैटगरी में माइक्रा सीवीटी टेक्नोलॉजी, प्रदर्शन और स्टाइल का नया स्टैंडर्ड लेकर आई है। इसमें डुअल एअर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), स्टियरिंग ऑडियो कंट्रोल और रियल एलईडी लैंप है।

Read Also: देश में 64 प्रतिशत लोग नहीं जानते कहां मिलेंगे सब्सिडी वाले LED बल्ब

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण मल्होत्रा ने कहा, ‘सनशाइन ऑरेंज कलर ऑप्शन में ये कार ग्राहकों को पसंद आएगी। कार के इंटीरियर को यूरोपियन स्टाइल ऑल-ब्लैक इंटीरियर रखा गया है। इन सारे नए ऑप्शन के लिए कीमत में कोई इज़ाफा नहीं किया गया है। हमें उम्मीद है कि ये पैकेज भारतीय ग्राहकों को पसंद आएगा।’

Read Also: MP में खासी पुरानी है खाटला बैठकें, खाट पर बैठकर होता है सीधा संवाद

निशान माइक्रा सीवीटी सनशाइन ऑरेंज के अलावा ब्रिक रेड, टरक्वाइज़ ब्लू, ब्लेड सिल्वर, ओनिक्स ब्लैक, नाइटशेड और स्टॉर्म व्हाइट में उपलब्ध है। कार में ब्लैक फिनिश सेंटर कंसोल, ब्लैक डोर ट्रिम, ब्लैक अपहोल्सट्री लगाया गया है। वहीं, माइक्रा एक्टिव में ब्लैक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लैक सीट फैब्रिक लगाया गया है।