Nissan Datsun Price Hike: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan ने भारतीय बाजार में अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने का फैसला किया है। कंपनी के इस फैसले में Datsun ब्रांड के मॉडल भी शामिल हैं। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इन मॉडलों पर 5 प्रतिशत तक का इजाफा किया जाएगा। ये अलग अलग मॉडल पर निर्भर करेगा कि किसकी कीमत में कितनी बढ़ोत्तरी होगी।

कंपनी का कहना है कि वाहनों की लागत मूल्य बढ़ने के चलते कीमत में इजाफा किया जा रहा है। इस बढ़ोत्तरी के बाद कंपनी के वाहनों की कीमत में 10,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक का इजाफा होगा। हालांकि इस इजाफे के पहले कंपनी अपने वाहनों के विस्तृत रेंज पर डिस्काउंट भी दे रही है।

Nissan द्वारा बढ़ाई जाने वाली नई कीमतें आगामी 1 जनवरी 2020 से देश भर में लागू होंगी। इस समय कंपनी अपनी Kicks SUV पर पूरे 90,000 रुपये तक की छूट दे रही है। जिसमें 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

वहीं Datsun redi-GO पर भी इस दिसंबर महीने में आप भारी बचत कर सकते हैं। इस कार की खरीद पर आप 65,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की कारों की खरीद पर आप 1 करोड़ रुपये तक का बाउचर भी ​जीत सकते हैं।

बता दें कि, Datsun ब्रांड के व्हीकल लाइनअप की शुरुआत एंट्री लेवल हैचबैक कार redi-GO से होती है जिसकी कीमत 2.79 लाख रुपये है। वहीं Nissan के व्हीकल लाइन अप की शुरुआत Micra हैचबैक से होती है जिसकी कीमत 5.29 लाख रुपये से शुरु होती है।