जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने शुक्रवार (17 जून) को अपनी प्रीमियम हैचबैक कार माइक्रा के स्वचालित ट्रांसमिशन संस्करण की भारत में कीमत 54,252 रुपए तक कम कर दी है क्योंकि उसने इसके कलपुर्जों की स्थानीय खरीद बढ़ा दी है। माइक्रा सीवीटी ऑटोमेटिक एक्सएल की पहले कीमत 6,53,252 रुपए थी लेकिन अब यह 5,99,000 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह माइक्रा ऑटोमेटिक सीवीटी एक्सवी की कीमत 7,19,213 रुपए से घटकर 6,73,500 रुपए रह गई है।

कंपनी के भारतीय प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ने बताया कि माइक्रा का उत्पादन यहीं भारत में हो रहा है। कंपनी बाजार में तेज और ज्यादा बेहतर तरीके से आपूर्ति करने में सक्षम है और उन्होंने इसका स्थानीयकरण अच्छा किया है। इससे जो फायदा हो रहा है वह वे उनके ग्राहकों तक पहुंचाने में सक्षम हैं।