Nissan Ariya Electric SUV: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan ने अपने आने वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Nissan Ariya का पहला टीजर जारी किया है। इस टीजर को जारी करने के साथ ही कंपनी ने इस एसयूवी के लांच की तारीख से भी पर्दा उठाया है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस SUV का वर्ल्ड प्रीमियर अगले महीने जुलाई महीने में करेगी। हालांकि टीजर में इस एसयूवी की केवल हेडलाइट्स ही दिख रही हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह Ariya के कॉन्सेप्ट वर्जन पर ही बेस्ड होगा।

कंपनी ने Nissan Ariya को पहली बार पिछले साल जापान में आयोजित टोक्यो मोटर शो के दौरान बतौर कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था। उस दौरान कहा गया था कि, इस एसयूवी को साल 2021 में पेश किया जाएगा। यह एक क्रॉसओवर एसयूवी है, जिसमें कंपनी ने हैवी बैटरी पैक का प्रयोग किया है जो कि इसे बेहतर ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।

इलेक्ट्रिक कारों के सेग्मेंट में निसान की लीफ मॉडल पहले ही सफलता के झंडे गाड़ चुकी है, अब इसी क्रम में कंपनी अपनी Ariya को भी पेश करने की सोच रही है। ऑटो एचटी में छपी रिपोर्ट के अनुसार यह एसयूवी सिंगल चार्ज में 300 मील यानी कि 480 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। हालांकि अभी इसके ड्राइविंग रेंज के बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Nissan Ariya में कंपनी ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग तकनीक का भी प्रयोग कर रही है। जो कि इसे बेहतर ड्राइविंग के साथ ही लंबी रेंज भी प्रदान करेगा। कंपनी इस एसयूवी में ProPilot 2.0 सिस्टम का भी प्रयोग कर रही है। यह सिस्टम इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ पैडेस्ट्रियन डिटेक्टिंग, लेन डिर्पाचर वार्निंग और एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स प्रदान करता है। इस एसयूवी के बारे में अन्य जानकारी के लिए इसके लांच का इंतजार करना होगा।