New Volkswagen Polo Vento: जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर कारों Polo और Vento के नए फेसलिफ्ट संस्करण को पेश किया है। कंपनी ने नई Polo की शुरुाआती कीमत 5.82 लाख रुपये और नई Vento फेसलिफ्ट संस्करण की शुरूआती कीमत 8.76 लाख रुपये तय की है। ये दोनों कीमतें एक्सशोरू​म दिल्ली के अनुसार दिए गए हैं।

कंपनी ने इन दोनों कारों को ‘GT-Line’ वैरिंएट में पेश किया है। कंपनी ने कार के डिजाइन को और भी ज्यादा स्पोर्टी और मसक्यूलर लुक दिया है। इसके अलावा ये दोनों कारें नए ब्रांड न्यू ‘सन सेट’ कलर विकल्प के साथ भी उपलब्ध हैं। कंपनी ने नई Polo और Vento दोनों के एक्सटीरियर में कई बदलाव किए हैं।

इसमें कंपनी ने नई स्पोर्टी स्किड स्कर्ट, स्मोक्ड LED हेडलाइट, हनी कॉम्ब ग्रिल, आगे और पिछे नए डिजाइन का बम्फर, नए स्मार्ट LED टेल लाइट और डिफ्यूजर को शामिल किया है। एक्सटीरियर में किए गए इन बदलावों के अलांवा ये इन कारों में कंपनी ने ब्लैक आउट थीम का भी बखूबी प्रयोग किया है। ​जैसे कि इसमें ब्लैक रूफ माउंटेड, ब्लैक आउट साइड रियर व्यू मिरर और रियर स्पॉयलर को शामिल किया गया है।

कार के भीतर कंपनी ने ‘Volkswagen Connect’ तकनीक को शामिल किया है। इसके अलावा कंपनी अपने डीजल मॉडल पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है। जो कि ग्राहकों को लो कॉस्ट ​ड्राइविंग का अनुभव कराएगा। इसके अलावा कंपनी को उम्मीद है कि एक बार फिर से वो भारतीय बाजार में अपने पैर जमाने में कामयाब होगी।

उपर दिए गए अपडेट के अलावा कंपनी ने इन कारों में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई Polo और Vento पहले की तरह, ट्रेडलाइन, कम्फर्ट लाइन और हाइ लाइन प्लस वैरिएंट के साथ उपलब्ध होगी। दोनों कारें पहले की ही तरफ उसी इंजन के साथ उपलब्ध हैं।

ये दोनों कारें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ उपलब्ध हैं। इसमें पेट्रोल वैरिएंट में 1.0 लीटर की क्षमता का MPI इंजन और 1.2 लीटर की क्षमता का TSI पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है। वहीं इसके डीजल वर्जन में 1.5 लीटर की क्षमता का TDI डीजल इंजन प्रयोग किया गया है।