जापानी कारमेकर कंपनी हॉन्डा भारत में अपनी लग्जरी कारों के लिए खासा जाना जाता है। हालांकि हॉन्डा CR-V का फोर्थ जेनरेशन वेरिएंट भारत में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। माना जाता है कि इसकी सेल्स के कम रहने के का कारण डीजल वेरिएंट का न होना भी है। ऐसे में रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि कंपनी कार का डीजल वेरिएंट भी ला सकती है। नई पांचवीं पीढ़ी की सीआर-वी को उत्तरी अमेरिका के बाजार में कुछ महीने पहले शो किया गया था। वहीं अब इंटरनेट पर इसकी एशियन मॉडल के कुछ डिटेल सामने आ रहे हैं। जानते हैं इसके बारे में।

इंजिन- कार के इंजिन की बात करें तो इसमें 1.6 लीटर का डीजल इंजिन होगा जो 158 की हॉर्सपावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं खास बात यह भी है कि इस कार में 9 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांस्मिशन का गियरबॉक्स होगा। वहीं इंजिन फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑप्‍शनल LWD सेटअप में मौजूद होंगे। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजिन होगा।

स्पेशल फीचर्स- कार के खास फीचर्स की बात करें तो नई सीआरवी की स्टाइलिंग अब ज्यादा एंगुलर और मॉडर्न है। नई कार में हॉन्डा Civic और BR-V की झलक भी देखने को मिल जाएगी। कार को बेहतर रफ्तार देने के लिए ऐरोडायनेमिक पर ज्यादा काम किया गया है। कार में फ्रंटग्रिल शटर दिए गए हैं जो तेज रफ्तार पर पहुंचते ही बंद हो जाते हैं जिससे की हवा का दबाव कम किया जा सके। इसके लिए कार में वहीं इंटीरियर्स की बात करें तो कार केबिन में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं कार में हैड और टेल दोनों ही लैंप्स LED के हैं और LED फॉग लैंप भी दिए गए हैं। वहीं 19 इंच के डायमंड कट ऐलॉए व्हील्स भी दिए गए हैं। वहीं गाड़ी का व्हीलबेस पिछले मॉडल की तुलना में 41mm अधिक लंबा है और लेगरूम स्पेस भी बढ़ाया गया है।

इसके अलावा कार में इंजिन स्टार्ट रिमोट, ड्यूल टोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड विंग मिरर और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, दूसरी रो में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 4 अडजस्टिंग लेवल्स के साथ पावर अडजस्‍टेबल पैंसेंजर सीट और 8 अडजस्टिंग लेवल्स के साथ ड्राइवर सीट दी गई है। वहीं कार में इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक फीचर भी दिया जाएगा। गौरतलब है कि यह वेरिएंट खास तौर पर एशियन मार्केट के लिए उतारा जाएगा।