Honda Activa 125 BS6 Recall: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda ने बीते साल सितंबर महीने में अपने पहले बीएस6 वाहन के तौर पर Activa 125 BS6 को लांच किया था। बेहद ही आकर्षक लुक, दमदार इंजन क्षमता और अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 67,490 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की थी। अब इस स्कूटर के कूलिंग फैन कवर और ऑयल गेज में आई कुछ तकनीकी खामियों के चलते कंपनी ने इस स्कूटर को रिकॉल किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्कूटर के कुछ मॉडल्स में ये तकनीकी खराबी देखने को मिली है। हालांकि कंपनी ने इन स्कूटरों में आई इस समस्या के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है लेकिन बताया जा रहा है कि कंपनी इन्हें रिकॉल कर निशुल्क इनके पार्ट्स में बदलाव करेगी। फिलहाल इस तकनीकी खामी के पीछे के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
कैसे करें अपने स्कूटर की जांच: यदि आपने नई Activa 125 BS6 खरीदी है और इस बात की जांच करना चाहते हैं कि कहीं आपका स्कूटर भी इससे प्रभावित तो नहीं है तो इसके लिए आपको अपने स्कूटर के चेचिस नंबर/आईडेंटिफिकेशन नंबर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज करना होगा। जिसके बाद आप इस बात की तस्दीक कर सकेंगे कि, आपका स्कूटर भी इस रिकॉल का हिस्सा है या नहीं।
महज 30 मिनट में बदलेगा पार्ट्स: Honda ने भले स्कूटर में आई इस खामियों के बारे में कुछ खास जानकारी साझा न की हो लेकिन कंपनी का दावा है कि महज 30 मिनट के भीतर ही इस समस्या को दूर कर दिया जाएगा। कंपनी इसके खराब पार्ट्स को बदलकर उनकी जगह पर नए पार्ट्स को इंस्टॉल करेगी। इसके अलावा ग्राहकों के व्हीकल मैनुअल को भी अपडेट किया जाएगा।
बता दें कि, Activa 125 BS6 भारतीय बाजार में कुल दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है। जिसमें स्टैंडर्ड और डिलक्स मॉडल शामिल है। इस नए अपडेटेड एक्टिवा में कंपनी ने बड़े सीट, और सीट के नीचे 18 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया है। इसके अलावा इसमें ACG स्टार्टर, LED हेडलैंप, पास स्वीच, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, 12 इंच का एलॉय व्हील, थ्री वे एड्जेस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है।