नई हीरो एचएफ डीलक्स बाइक भारत में 48,942 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की गई है। मोटरसाइकिल दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है और दूसरे की कीमत 49,300 रुपये है (दोनों कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं)। नए मॉडल का सबसे बड़ा आकर्षण IBS (इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम) है जो सुरक्षित ब्रेकिंग देता है। इसका ब्रेकिंग सिस्टम कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम की तरह है जिसके चलते रियर ब्रेक लीवर दबाने पर दोनों ब्रेक स्वाचालित रूप से काम करते हैं। बाइक का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड वाला इंजन 99 सीसी का है और इसमें चार गियर दिए गए हैं। इंजन 8.2 का बीएचपी जनरेट करता है और यह अधिकतम 8.05 एनएम का टॉर्क बनाता है। इंजन कंपनी की i3s तकनीक के साथ आता है जिसके जरिये ईंधन की बचत का दावा किया जा रहा है। गाड़ी खड़ी होने पर इंजन अपने आप बंद हो जाता है और पांच सेकेंड के लिए गियरबॉक्स न्यूट्रल हो जाता है। राइडर जैसे ही क्लच लीवर दबाता है इंजन फिर से चालू हो जाता है।
मोटरसाइकिल को शानदार लुक देने के लिए इसके ग्राफिक्स में बदलाव किया गया है। मोटरसाइकिल में दोनों तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं और नए आईबीएस मॉडल के तहत 130 एमएम की रियर यूनिट दी गई है। नई हीरो एचएफ डीलक्स बाइक में पिछले मोनो शॉक के साथ आगे पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है यह उनकी बेस्ट सेलिंग बाइक है। बाइक में दिए गए नए फीचर्स को बाइक के प्रति न सिर्फ लोगों को लुभाते हैं, बल्कि मोटरसाइकिल को पहले की तुलना में ज्यादा सुरक्षित करते हैं।
बजट में बाइक खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए हीरो की यह बाइक अच्छा विकल्प हो सकती है। बता दें कि इस सेगमेंट की बाइक्स में बहुत खास फीचर्स की गारंटी नहीं होती है। 50 हजार रुपये से कम कीमत में यह बाइक फायदे का सौदा साबित हो सकती है।
