Mahindra’s Scorpio 2020 Catches Fire: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने लोकप्रिय एसयूवी मॉडल Mahindra Scorpio के नए फेसलिफ्ड मॉडल को लांच करने की तैयारी कर रहा है। लेकिन इससे पहले ही इसका टेस्टिंग मॉडल सड़क पर धू धू कर जल उठा। हालांकि अभी कारणों का पता नहीं चल सका है कि आखिर आग लगने की वजह क्या थी? लेकिन इसका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि Mahindra Scorpio 2020 मॉडल आग की लपटों से घिरा हुआ है। कंपनी अपने नई Scorpio को अपडेट कर के इसे BS6 इंजन के साथ लांच करने जा रही है। पिछले कई दिनों से इस एसयूवी की टेस्टिंग देश के अलग अलग हिस्सों में की जा रही है, टेस्टिंग के दौरान इस एसयूवी को कई बार स्पॉट भी किया गया है।
नई Scorpio मौजूदा मॉडल के मुकाबले आकार में बड़ी होगी। इसे कंपनी आगामी ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कर सकती है। जानकारी के अनुसार कंपनी इसमें नए 2.0 लीटर की क्षमता के BS-6 इंजन का प्रयोग करेगी। जो कि ज्यादा पॉवरफुल होगी। इस समय स्कॉर्पियो में कंपनी 2.2 लीटर के अपने पारंपरिक इंजन का प्रयोग करती है।
ऐसे अपने मोबाइल से घर रोज घर बैठे कमाइये पेटीएम कैश, ये हैं आसान तरीके
इसके अलावा नई स्कॉर्पियो को कंपनी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी लांच करेगी। नई स्कॉर्पियो मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होगी। मौजूदा मॉडन अधिकतम 140 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं नया 2.0 लीटर की क्षमता का BS-6 इंजन 160 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा। इसके अलावा इसका टॉर्क भी बढ़ेगा। इस समय मौजूदा मॉडल की कीमत भारतीय बाजार में 10 लाख रुपये से लेकर 16.63 लाख रुपये तक है।
वीडियो साभार: Sagar Patel