दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने घरेलु बाजार में एक साथ दो स्कूटरों को लांच किया है। आज कंपनी ने अपनी नई Maestro Edge 125 और Hero Pleasure को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए बाजार में उतारा है। जिसकी शुरुआती कीमत क्रमश: 58,500 रुपये (कार्ब, ड्रम वैरिएंट) और 47,300 रुपये (शीट मेटल व्हील वैरिएंट) तय की गई है।

वहीं Maestro Edge के कार्ब/डिस्क वैरिएंट की कीमत 60,000 रुपये तय की गई है। इसके अलावा इसके Fi वैरिएंट की कीमत 62,700 रुपये है। Hero Pleasure को भी कंपनी ने दो वैरिएंट में लांच किया है। इसके कास्ट व्हील वैरिएंट की कीमत 49,300 रुपये तय की गई है।
नई हीरो मैस्ट्रो एड्ज 125 को कंपनी ने पहली बार बीते ऑटो एक्सपो में पेश किया था।

इसका डिजाइन काफी हद तक इसके सिब्लिंग 110 से मेल खाता है। इसके कार्ब्युरेटर वैरिएंट का इंजन 8.7 bhp की पावर और 10.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके Fi वैरिएंट का इंजन 9.7 Bhp की पावर जेनरेट करता है। इस स्कूटर की सबसे खास बात ये है कि इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और i3S तकनीक का प्रयोग किया गया है। जो कि देश में मौजूद किसी भी स्कूटर में पहली बार देखने को मिलेगा।

इसमें Led हेडलैंप, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल इंडीकेटर, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल फीलिंग जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। इसके अलावा Maestro Edge 125 में कंपनी फ्रंट डिस्क ब्रेक भी दे रही है। ये हीरो की पहली ऐसी स्कूटर है जिसमें ये फीचर दिया गया है।

नई Hero Pleasure में कंपनी ने सबसे बड़ा ​बदलाव किया है। इसमें कंपनी ने ज्यादा पावरफुल 110 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। पिछले मॉडल में 102 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया जाता था। ये इंजन 8 Bhp की पावर और 8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आपको बूट लैंप, ओपेन ग्लॅव बॉक्स, मोबाइल चार्जर, लंबी सीट, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। ये 7 अलग अलग रंगों में उपलब्ध है। जिसमें मैटे ग्रीन, मैटे रेड, रेड, ब्लू, ब्लैक, ग्रे और व्हाइट कलर शामिल है।