मानसून का सीजन अपनी बारिश से लोगों को राहत देने वाला होता है तो कुछ लोगों के लिए परेशानी पैदा करने वाला भी होता है। जिसमें सबसे ज्यादा परेशानी होती है बाइक से अपने ऑफिस या संस्थान जाने वाले लोगों के लिए जिनकी बाइक में अक्सर बारिश के मौसम में कोई न कोई परेशानी पैदा हो जाती है।
बाइक सवारों की इस परेशानी को देखते हुए आज हम उन जरूरी बातों को बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करने के बाद आप बारिश के मौसम में अपनी बाइक को बेफिक्र होकर चला सकते हैं।
सर्विस- अक्सर लोगों में आदत होती है कि वो बाइक सर्विस सर्विस करवाने में काफी आलस करते हैं लेकिन यही आलस अक्सर भारी पड़ जाता है जब बाइक के इंजन में खऱाबी सामने आती है। इसलिए बरसात के मौसम में अपनी बाइक की सर्विस जरूर करवाएं और ताकि बरसात में निकलने पर या जलभराव वाली जगहों पर निकलने पर इंजन सही से काम कर रहे।
टायर- बरसात के मौसम में बाइक में सबसे ज्यादा परेशानी पैदा होती है टायर से जो अक्सर या तो पंचर हो जाते हैं या फिर सड़कों पर फिसल जाते हैं जिससे बाइक और बाइक सवार दोनों को नुकसान होता है। इसलिए बरसात के मौसम में अपनी बाइक के टायर को चेक करें और घिसे होने पर अच्छी ग्रिप वाले टायर डलवाएं ताकि सड़क पर सही ग्रिपिंग के साथ बाइक चल सके।
ब्रेकिंग सिस्टम- बारिश के मौसम में अक्सर बाइक के ब्रेक या तो जाम हो जाते हैं या अपनी ग्रिप खो देते हैं जिसके चलते सड़कों पर अक्सर हादसे हो जाया करते हैं। इसलिए बारिश के मौसम में अपनी बाइक के ब्रेक शू जरूर बदलवाएं और साथ ही दोनों ब्रेक की ग्रीसिंग और ऑयलिंग भी जरूर करवाएं।
जलभराव- बारिश के मौसम में बाइक चला रहे हैं तो कोशिश करें की जहां जलभराव हो वहां से बाइक निकालने से बचा जा सके क्योंकि जलभराव वाली जगह पर बाइक निकालने से अक्सर बाइक बंद हो जाती है जिससे आप तो भीगेंगे ही लेकिन बाइक में पानी जाने से बाइक के क्लच प्लेट और गियर बॉक्स के फेल होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए जलभराव वाले रास्तों के अलावा दूसरे रास्तों से निकला करें।