Mini India कंपनी ने भारत में नई कार Clubman लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत 37.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी है। नई कार Mini Clubman सिर्फ एक वैरिएंट कॉपर-एस में मिलेगी। इसमें LED DRL (डेटाइम रनिंग लैंप्स) के साथ सर्कुलर हेडलैंप लगाए गए हैं। कार में हेक्सागोनल रेडिएटर ग्रिल और एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं जो इस हैचबैक कार को स्लीक डिजाइन देती है। इस साल यह कंपनी की दूसरी कार लॉन्चिंग है। इससे पहले कंपनी MINI Cooper S Convertible कार भी लॉन्च कर चुकी है।
कार के अंदरूनी डिजाइन की बात करें तो क्लबमैन कार में इलेक्ट्रिकली एजस्ट होने वाली ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट और एडजस्ट होने वाली रियर सीट जैसे मॉर्डन फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि भारत में यह पहली बार है जब किसी कार में रीयर सीट भी अपने हिसाब से एडजस्ट हो सकेंगी। कंपनी ने कार में 6.5 इंच रेडियो मिनी विजुअल बूस्ट दिया है, जिससे अपने फोन को भी कनेक्ट किया जा सकता है। कार का स्टीयरिंग स्पोर्टी और मल्टीफंक्शन वाली है। इसके अलावा विकल्प के रूप में पैनारोमा ग्लास सनरूफ भी दी जा रही है, जिससे कार का इंटीरियर और ज्यादा शानदार लगता है।
फीचर्स की बात करें तो कार में “ट्विनपावर टर्बो” टेक्नोलॉजी के साथ 2.0 लीटर वाला चार सिलिंडर इंजन दिया गया है। 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला यह इंजन 192 hp की पावर और 280 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार 7.2 सेकेंड में 100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है, इसके अलावा कार की टॉप स्पीड 228 kmph की है।
नई मिनी क्लबमैन पुराने मॉडल से 270mm ज्यादा लंबी और 90mm ज्यादा चौड़ी है। इसके अलावा व्हीलबेस में भी 100mm का इजाफा है। क्लबमैन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह हैचबैक सेगमेंट की गाड़ी होते हुए भी स्पेस और कंफर्ट के मामले में सेडान कारों को टक्कर देती है। ज्यादा सामान रखने के लिए मिनी क्लबमैन में 360 लीटर बूट स्पेस मिलता है।