MG Motor भारतीय बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर MG Hector एसयूवी को लांच करने जा रही है। कंपनी इस एसयूवी को देश की पहली ‘इंटरनेट कार’ के तौर पर प्रचारित कर रही है। इस एसयूवी में कंपनी ने अब तक की सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी और फीचर्स को शामिल किया है। जिसमें कनेक्टिविटी फीचर्स को बेहतर बनाने के लिए 5G सिम कार्ड के प्रयोग की भी सुविधा दी जा रही है।

कंपनी अपने Hector को पूरी तरह से बटन फ्री, यानी कि बिना​ किसी भी तरह के बटन के साथ बाजार में उतारेगी। बटन की जगह पर कंपनी वॉयस कमांड सिस्टम का प्रयोग कर रही है। जो कि आपकी आवाज के आधार पर कार में शामिल सभी फीचर्स को संचालित करेगी। इस एसयूवी में फीचर्स को एक्टिवेट करने के लिए आपको बस ‘Hello MG’ कहना होगा।

एमजी मोटर का दावा है कि इस एसयूवी में ऐसी तकनीक का प्रयोग किया गया है जो कि 100 से भी ज्यादा वॉयस कमांड को समझ सकती है। वॉयस कमांड के जरिए ही आप एसयूवी के सन रूफ, विंडो, क्लाइमेट कंट्रोल, इन्फोटेंमेंट सिस्टम, नेविगेशन जैसे फीचर्स को एक्टिवेट कर सकेंगे। ये देश में पहली ऐसी एसयूवी होगी जिसमें इतना एडवांस फीचर दिया जा रहा है।

इस एसयूवी में iSmart interface तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। जो कि सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों को एक साथ कने​क्ट करेगा। इतना ही नहीं कंपनी का ये भी दावा है कि ये सिस्टम खराब नेटवर्क क्षेत्र में भी बखूबी काम करेगा। फिलहाल देश में 4G नेटवर्क का प्रयोग किया जा रहा है लेकिन आधुनिकता को देखते हुए कंपनी ने इसमें पहले से ही 5G नेटवर्क को भी इस्तेमाल करने सुविधा दी है।

जिस तरह से कोई स्मार्ट फोन बाजार में उतारा जाता है ठीक उसी तरह कंपनी इस एसयूवी में भी कई प्री लोडेड एप्लीकेशन देगी। जिससे आप इन्फोटेंमेंट सिस्टम को संचालित कर सकेंगे। इसमें गाना डॉट काम एप को म्यूजिक के लिए शामिल किया गया है। यदि सेफ्टी की बात करें तो इसमें इमरजेंसी eCall की भी सुविधा दी गई है।

किसी भी दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग के खुलते ही ये एसयूवी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और एमजी कस्टमर केयर को तत्काल लोकेशन के साथ मैसेज भेजेगा। कंपनी का ये कस्टमर केयर 24×7 खुला रहेगा। कंपनी का दावा है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए यह एसयूवी पूरी तरह से तैयार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी को आगामी मई माह में लांच कर सकती है और इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये के आस पास होगी।