जर्मनी का कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने भारत में अपनी नई कार AMG SLC 43 लॉन्च कर दी है। कंपनी की इस साल भारत में लॉन्च की गई यह छठी कार है। कार की कीमत 77.5 लाख (दिल्ली एक्स शोरूम) रखी गई है। नई लग्जरी कन्वर्टेबल SLC 43 कार SLK 455 AMG की जगह लेगी।

कार में 3.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी-6 इंजन दिया गया है, जिसकी पावर 367 पीएस और टॉर्क 520 एनएम है। कार में 250 किमी/घंटे की टॉप स्पीड दी गई है। इसे सबसे पहले डेट्रॉयड मोटर शो 2016 के दौरान पेश किया गया था। कार को ग्लोबली पेश करने के छह महीने बाद ही इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया। हालांकि फिलहाल यह कन्वर्टेबल कार दिल्ली-एनसीआर में नहीं बिकेगी, क्योंकि यहां 2,000cc से ज्यादा इंजन वाले डीजल व्हीकल पर बैन लगा है।

इस नई कार के फ्रंट में सिंगल क्रोम और थ्री प्वाइंट स्टार के साथ कंपनी का मशहूर सिग्नेचर डायमंड पैटर्न दिया गया है। हालांकि यह दिखने में Mercedes-Benz A-Class से मिलती जुलती है जो भारत में उपलब्ध है। डिजायन के मामले में यह SLK से मिलती-जुलती कार है, हालांकि इसमें नया बंपर, नए डिजायन की बड़ी एयर-इनटेक यूनिट, नई डायमंड फ्रंट ग्रिल, दमदार बोनट, इंटीग्रेटेड क्रोम फिनिश वाले टेल पाइप और 18 इंच के लाइट अलॉय व्हील दिए गए हैं।