Top 5 Best Mileage Cars: भारतीय ग्राहक अपने वाहन को खरीदने से पहले उसकी कीमत, पावर और माइलेज सभी की तुलना अन्य गाड़ियों से करता है। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस समय कई ऐसी बेहतरीन कारें मौजूद हैं जो अपने परफार्मेंस और बेहतर माइलेज के चलते लोगों के बीच खासी लोकप्रिय हैं। आज हम आपके लिए ऐसी ही गाड़ियों की सूची लेकर आएं हैं, जो माइलेज में अव्वल हैं, आइए विस्तार से बताते हैं इन गाड़ियों की पूरी जानकारी

Renault-Kwid: हमारी सूची में पहली कार रेनो की Kwid है। Renault ने भारत में हाल ही में इसके BS6 कंम्पलाइंट वर्जन को 2.92 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। Renault Kwid वर्तमान में पांच वेरिएंट्स Standard, RXE, RXL, RXT, और Climber में उपलब्ध है। इस कार में एक 0.8-लीटर और दूसरा 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। रेनो का दावा है कि इसका छोटा 0.8-लीटर इंजन 23kmpl का माइलेज जबकि 1.0-लीटर वाला इंजन 21.7kmpl का माइलेज देता है।

Datsun redi-GO: हमारी सूची की दूसरी कार डेटसन की रेडी गो है, इस कार की शुरुआती कीमत 2.79 लाख रुपये तय की गई है। यह तीन वैरिएंट्स D, A और S में उपलब्ध है। डेटसन रेडी-गो में भी एक 0.8-लीटर पेट्रोल यूनिट और एक 1.0-लीटर यूनिट का विकल्प मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 0.8-लीटर इंजन पर 22.7kmpl और 1.0-लीटर इंजन पर 22.5kmpl का माइलेज देती है।

Maruti Alto 800: मारुति की ऑल्टो को कंपनी ने हाल ही में Bs6 कंम्पलाइंट सीएनजी विकल्प के सा​थ लॉन्च किया है, ऑल्टो की शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये तय की गई है। यह कार वर्तमान में छह वेरिएंट्स Std, Std (O), LXi, LXi (O), VXi, और VXi + में उपलब्ध है। हालांकि इसके माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह पहले जहां 24.7kmpl का माइलेज देती थी, वहीं बीएस6 से अपडेट होने पर इसका माइलेज घटकर 22.05kmpl हो गया है।

Maruti Celerio: मारुति ने सेलेरियो का BS6 संस्करण लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 4.41 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार को छह वेरिएंट्स LXi, LXi (O), VXi, VXi (O), ZXi और ZXi (O) में पेश किया गया है। इस कार में 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन मिलता है। जो पेट्रोल पर करीब 21.63kmpl का माइलेज देता है।

Maruti Wagon-R: हमारी सूची में अंतिम कार Maruti WagonR हे इस कार की कीमत 4.45 लाख रुपये से शुरू होती है इसे तीन वेरिएंट्स: L, V और Z में पेश किया गया है। Maruti WagonR में को दो इंजन 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर यूनिट मिलती है। कंपनी का दवा है कि वैगनआर 21.79 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।