Cheapest Maruti Car Discount Offer: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस लॉकडाउन के बीच अपने एरिना कार रेंज पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इस समय कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक कार Maruti Alto की खरीद पर पूरे 38,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह कार पेट्रोल इंजन के साथ ही कंपनी फिटेड CNG वैरिएंट के साथ भी बाजार में उपलब्ध है।
कंपनी ने इस कार में 796 cc की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 40.3bhp की पावर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पेट्रोल वैरिएंट 22 किलोमीटर प्रतिलीटर और CNG वैरिएंट 31 किलोग्राम प्रतिकिलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। 5 सीटों वाली इस छोटी कार में कंपनी ने 60 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया है। इस कार की कीमत 2.94 लाख रुपये से लेकर 4.36 लाख रुपये के बीच है।
यदि फीचर्स की बात करें तो हाल ही में कंपनी ने इस कार को नए अपडेटेड फीचर्स और नए BS6 इंजन के साथ बाजार में पेश किया है। नई Maruti Alto 800 के टॉप वेरिएंट में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है, जिसे आप एंड्रॉएड ऑटो और एप्पल कारप्ले से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावां इसमें पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो और मैनुअल AC जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इसके अलावां कंपनी ने इस कार में नए सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इस कार के सभी वेरिएंट में ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), स्पीड अलर्ट सिस्टम और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावां टॉप वैरिएंट में कुछ और भी फीचर्स को शामिल किया गया है। इस कार की कीमत 2.94 लाख रुपये से लेकर 4.36 लाख रुपये के बीच है।
क्या है ऑफर: ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के अनुसार Maruti Alto 800 की खरीद पर आप पूरे 38,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बॉनस और कॉर्पोरेट बॉनस भी शामिल है। भारतीय बाजार में यह कार सीधे तौर पर Renault Kwid और Datsun Redigo जैसी कारों को टक्कर देती है।