देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा दुनिया भर में अपने खास SUV वाहनों के लिए मशहूर है। अब कंपनी ने अपने ग्लोबल व्हीकल पोर्टफोलियो में शामिल मशहूर एसयूवी Mahindra Roxor के नए फेसलिफ्ट मॉडल के टीजर को जारी किया है। इस नए टीजर से यह साफ पता चलता है कि कंपनी ने इस एसयूवी में कई बड़े बदलाव किए हैं, तो आइये जानते हैं इस एसयूवी के बारे में-

Mahindra Roxor पूरी तरह से ऑफ रोडर व्हीकल है, इस एसयूवी को खास तौर पर महिंद्रा ऑटोमोटिव नार्थ अमेरिका द्वारा तैयार किया गया है। यह एसयूवी साइड बाय साइड कैटेगरी में आती है और इसे अमेरिकी बाजार के लिए तैयार किया गया है। कंपनी ने पिछले मॉडल के मुकाबले इसके लुक और डिजाइन में कई बड़े बदलाव किए हैं। यह मुख्य रूप से फर्स्ट जेनरेशन Mahindra Thar पर बेस्ड है और यह इसके ज्यादार पार्ट्स को साझा करता है।

कंपनी ने Mahindra Roxor को जब साल 2018 में अमेरिकी बाजार में लांच किया था, उस वक्त से ही इस एसयूवी के डिजाइन को लेकर फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल्स ने कई मुकदमे किए थें, क्योंकि इसका डिजाइन Jeep मॉडल से मेल खाता था। जिसके बाद ऑटो इंडस्ट्री में इस बात की चर्चा ने जोर पकड़ा था कि कंपनी इसे नए डिजाइन के साथ बाजार में पेश करेगी। यही कारण है कि कंपनी ने इसके नए फेसलिफ्ट मॉडल को बिल्कुल नए अंदाज में पेश किया है।

इंजन क्षमता: ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी नई Mahindra Roxor में 2.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग कर सकती है जो कि पहले की ही तरह 64Hp की पावर जेनरेट करता है। इसके अलावां इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया जा सकता है। पावर के मामले में यह एसयूवी खास कर पहाड़ी इलाकों में ड्राइविंग के लिए सबसे उपयुक्त मानी जा रही है।

क्या भारत में होगी लांच: जहो तक Mahindra Roxor को भारत में लांच करने की बात है तो यह एक रिक्रिएश्नल व्हीकल है। जो कि ज्यादातर देशों में रोड लीगल नहीं मानी जाती है। ऐसे में इसे भारत में लांच करने को लेकर कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है। वहीं इस बारे में कंपनी की तरफ से भी कोई भी जानकारी या हिंट नहीं दिया गया है। कंपनी अपने मौजूदा Mahindra Thar मॉडल के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को यहां के बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।