Mahindra KUV100 NXT BS6: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलू बाजार में अपने व्हीकल लाइन अप को अपडेट करते हुए KUV100 NXT को नए अपडेटेड BS6 इंजन के साथ लांच किया है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। यह नई माइक्रो एसयूवी कुल चार वैरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसमें K2, K4, K6 और K8 शामिल है।
कंपनी ने इस एसयूवी में नए अपडेटेड बीएस6 इंजन का प्रयेाग किया है। इसके टॉप वैरिएंट K8 की कीमत 7.16 लाख रुपये और मिड स्पेक्स वैरिएंट K4 और K6 की कीमत क्रमश: 6.02 लाख रुपये और 6.23 लाख रुपये तय की गई है। इस एसयूवी में कंपनी ने 6 सीट्स दिए हैं और इसी के साथ इसके डीजल वर्जन को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है।
नई KUV100 NXT में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का mFalcon पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 82bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इंजन अपडेट के अलावा कंपनी ने इस एसयूवी में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले जैसे ही फीचर्स भी दिए गए हैं।
यह एसयूवी 7 इंच के ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 15 इंच का डुअल टोन एलॉय व्हील, एड्जेस्टेबल ड्रादविंग सीट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रानिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर और डुअल एयर बैग जैसे फीचर्स से लैस है।
नई KUV100 NXT कुल 6 रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है। जिसमें ऑरेंज, पर्ल व्हाइट, रेड, ग्रे, मिडनाइट ब्लैक कलर शामिल हैं। लॉकडाउन के चलते आगामी 3 मई तक देश भर में सभी डीलरशिप बंद हैं, लेकिन आप इस एसयूवी की बुकिंग ऑनलाइन कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं। इसके लिए आपको 5000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा।