महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी KUV100 का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी बाजार में कीमत 6.37 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) होगी। वहीं नई कार में क्या-क्या स्पेशल फीचर्स होंगे जानते हैं उनके बारे में। KUV100 को भारत में एक साल पूरा हो चुका है। KUV100 का नया अवतार टॉप वेरिएंट K8 होगा। और यह सिर्फ 13 हजार रुपये ज्यादा महंगा है। वहीं इस कार की शुरुआती कीमत KUV100 की कीमत 4.58 लाख रुपये है। कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएन्ट्स में मिलेंगे।
इंजिन- KUV100 पेट्रोल और डीजल इंजिन में मिलेगी। वहीं इसक पेट्रोल इंजिन 1198cc का है जो इसे 82bhp की पॉवर देगा है। वहीं कार में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांस्मिशन दिया जाएगा। वहीं डीजल इंजिन वेरिएंट की बात करें तो यह भी 1198cc का होगा लेकिन यह 77bhp की पॉवर देगा। वहीं इसमें भी 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन होगा।
स्पेशल फीचर्स- नए K8 वर्जन में 15 इंच के प्रीमियम एलाय व्हील्स दिए गए हैं। साथ ही इसकी खूबी यह है कि इसे ड्यूल टोन कलर्स में लाया गया है। कैबिन को और ज्यादा प्रीमियम बनाने की कोशिश भी की गई है। वहीं टॉप वर्जन 6 सीटर का है। वहीं इस कार के साथ 4 स्पेशल फीचर्स वाली एक्सेसरीज किट भी मिलेंगी। इनके जरिए आप अपनी कार के फीचर्स और ज्यादा निखार सकेंगे।