Mahindra Cars Discount Offer: भारतीय बाजार में SUV वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है, इस मार्च महीने में देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra के डिलरशिप अपने वाहनों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रहे है। यदि आप भी एक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए सबसे बेहतर मौका है। आप कंपनी की Scorpio से लेकर Thar और Alturas G4 जैसी एसयूवी की खरीद पर पूरे 2.40 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

Mahindra Alturas G4: कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट अपनी लग्जरी एसयूवी अल्टुरस जी4 पर दे रही है। कंपनी इसके W5 और W11 वैरिएंट पर क्रमश: 57,000 रुपये और 77,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। वहीं W7 और W9 वैरिएंट पर कंपनी 72,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने इस एसयूवी में 2.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसमें 7 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। इस एसयूवी की कीमत 27.7 लाख रुपये से लेकर 30.7 लाख रुपये तक है।

Mahindra Scorpio: कंपनी की मशहूर एसयूवी स्कॉर्पियो की खरीद पर भी आप 25,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी इस एसयूवी के S5, S7, S9 और S11 वैरिएंट पर ये डिस्काउंट दे रही है। ये एसयूवी दो अलग अलग डीजल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। एक में कंपनी ने 2.5 लीटर की क्षमता का m2DICR इंजन प्रयोग किया है वहीं दूसरे मॉडल में कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का mHawk इंजन का इस्तेमाल किया है। इस एसयूवी की कीमत 10.19 लाख रुपये से लेकर 16.83 लाख रुपये तक है।

Mahindra Thar: महिंद्रा की मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी थार पर भी कंपनी के डिलरिशप द्वारा भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस एसयूवी पर 30,000 रुपये का कैश छूट मिल रहा है। ये एसयूवी केवल एक वैरिएंट CRDE के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 2.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि 105PS की पावर और
247Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी की कीमत 9.59 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये के बीच है।

नोट: यहां पर वाहनों के डिस्काउंट के बारे में जो भी जानकारी दी गई है वो देश के अलग अलग लोकेशन और डिलरशिप के अनुसार भिन्न हो सकती है। इसलिए छूट के बारे में पूरी तस्दीक के लिए अपने नजदीकी डिलरिशप से संपर्क जरूर करें। ये डिस्काउंट ऑफर केवल कंपनी के BS4 इंजन वाले मॉडलों पर ही उपलब्ध है।