Mahindra Bolero Power+ Special Edition: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलु बाजार में इस त्योहारी सीजन के मौके पर अपनी मशहूर गाड़ी Bolero का नया Power+ स्पेशल एडिशन लांच किया है। ये एडिशन Bolero के सभी वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 7.85 लाख रुपये से लेकर 8.86 लाख रुपये तय की गई है। ये नया स्पेशन एडिशन मौजूदा रेगुलर मॉडल के मुकाबले तकरीबन 22,000 रुपये महंगा है।
बता दें कि, कंपनी इस Power+ स्पेशल एडिशन के केवल 1,000 यूनिट्स की बिक्री करेगी और ये बाजार में स्टॉक रहने तक ही उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन में कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसे रेगुलर मॉडल से बेहतर बनाते हैं। इसमें स्पेशल एडिशन डिकेल्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें स्पेशल एडिशन सीट कवर्स, कारपेट मैट, स्कफ प्लेट, नए स्टीयरिंग व्हील, नया फ्रंट बंपर और स्टॉप लैंप के साथ स्पॉयलर मिल रहा है।
इसके अलावा इसके वैरिएंट के फीचर्स के अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। तकनीकी रूप से भी नए Bolero Power+ में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का mHawkD70 डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 70 bhp की पावर और 195 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
Mahindra ने बीते जुलाई महीने में घोषणा की थी कि Bolero को नए BS6 मानक वाले इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी इस नए इंजन वाले बोलेरो को आगले साल तक बिक्री के लिए पेश कर सकती है। बता दें कि, Mahindra Bolero देश भर में काफी मशहूर है और अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में से एक है। अब तक कंपनी ने इसके 12 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है।