भारतीयो में गाडियों को मॉडिफाई कराने का खूब क्रेज है, कई बार इंटरनेट पर इस तरह के वाहन देखें भी जाते हैं। लेकिन अगर कोई सेलेब्रिटी अपनी कार को मॉडिफाई कराए तो सुर्खियों में आना बनता है। हाल ही में कुछ वेबसाइट पर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने की एक गाड़ी काफी की तस्वीर काफी देखी जा रही है। बता दें, यह गाड़ी कोई लग्जरी गाड़ी नहीं है, बल्कि टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा है। दरअसल माधुरी दीक्षित नेने ने अपनी क्रिस्टा को दिलीप छाबड़िया से डिजाइन कराया है, जो देखने में Mercedes S-class को भी मात दे रही है।

बाहर से इस कार में काई खास बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन इंटीरियर में यह एस-क्लास की तुलना में अधिक आरामदायक बनाई गई है। इसकी सीटों पर हल्के बेज रंग की लैदर अपहोल्सट्री का प्रयोग किया गया है। जबकि केबिन में वुड और ब्रश एल्यूमीनियम का प्रयोग दिखाई दे रहा है। दिलचस्प बात यह है कि इसमें तीसरी पंक्ति को बरकरार रखा गया है, जिससे यह 7 सीटों वाली बनी हुई है।

डिजाइन की गई इनोवा की मिडल रॉ में सेंटर पर एक रेफ्रिजरेटर, ट्रे होल्डर और कप होल्डर मिलता है, इसके साथ ही मनोरंजन के लिए दो स्क्रीन को जोड़ा गया है। इन स्क्रीन के अलावा तीसरी स्क्रीन को सेंटर कंसोल में जोड़ा गया है। छाबड़िया ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में चार महीने का समय लगा है, और इसके कैबिन को Audi A8 L’s की तर्ज पर तैयार किया गया है।

बता दें, जिस कार को तैयार किया गया है, वह इनोवा की टॉप ट्रीम का पेट्रोल वर्जन है। फिलहाल DC ने इस कार में लगी कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन वर्तमान में यह एमपीवी 9.5 लाख की कीमत से शुरू होते हैं। वहीं इसके इंजन और माइलेज के साथ भी कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।