इन दिनों भारतीय सड़कों पर सुपरकारें काफी आम हो रही हैं, जिसके चलते सुपरकार और सुपरबाइक्स के मालिक सार्वजनिक सड़कों पर कई बार सवारी करते हुए दिखाई भी देते हैं। हालांकि भारत में इन गाड़ियों को सड़कों पर दौड़ाना इतना आसान नहीं है। बता दें, हाल ही में इंटरनेट पर एक क्रैश Lamborghini Gallardo की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना बैंगलोर की है जहां लेम्बोर्गिनी गेलार्डो के मालिक ने ड्राइविंग के दौरान अपना नियंत्रण खो दिया और यह सुपरकार यातायात पुलिस के खोखे से जा टकराई ।

कार के मालिक का नाम सनी सभरवाल है, और यह घटना रविवार दोपहर करीब ढाई बजे क्यूबन पार्क मेट्रो स्टेशन के पार सीटीओ सर्किल के पास हुई। कार ने तेज गति से कियोस्क को टक्कर मार दी जिसके चलते कियोस्क की दीवार टूट गई। दुर्घटना के समय, कार का मालिक वाहन छोड़ कर घटनास्थल से फरार हो गया था। हालांकि, कुछ घंटों बाद सनी सभरवाल दुर्घटना वाले स्थान पर लौट आए और टूटे हुए कियोस्क के साथ फोटो के लिए पोज देने लगे। उन्होंने अपनी इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया। जिससे यह पोस्ट वायरल हो गई। बता दें, फिलहाल सनी ने अपनी प्रोफाइल से इस पोस्ट को हटा दिया है।

जिस वक्त यह घटना घटी तक Lamborghini के पीछे एक अन्य वाहन चालक ने इसका वीडियो बना लिया। जिससे पता चलता है कि दुर्घटना के समय लेम्बोर्गिनी अन्य सुपरकारों के एक काफिले में थी। जिसमें ट्रैफिक लाइट ग्रीन होे जाने पर लेम्बोर्गिनी के ड्राइवर ने स्टंट करने की कोशिश की और कार नियंत्रण से बाहर होकर पुलिस कियोस्क से जा टकराई। फिलहाल पुलिस ने कार के मालिक सनी सभरवाल को गिरफ्तार कर इनके वाहन को भी जब्त कर लिया। बता दें, सनी सभरवाल फन वर्ल्ड के सह-मालिक हैं, जो शहर के सबसे पुराने एम्यूजमेंट पार्कों में से एक है।

वहीं दुर्घटना ग्रस्त हुए व्हीकल की बात करें तो यह Lamborghini Gallardo का लिमिटेड एडिशन है। जिसे 2013 में कंपनी ने अपनी 50 वीं वर्षगांठ के रूप में भारत में लॉन्च किया गया था। India Limited-Edition Gallardo LP550-2 की भारत में कीमत 3.06 करोड़ रुपये है। जिसकी मात्र 6 यूनिट ही बनाई गई हैं।